मेरठ Meerut खूब खाओ सेहत बनाओं, कोरोना संक्रमण Corona virus के खतरे के बीच सब्जी मंडी से अच्छी खबर है। हरी सब्जियां vegetables सस्ती हाे गई हैं। इससे भी अच्छी बात यह है कि मंडी में इन दिनाें ताजा हरी सब्जियों की आवक बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें
सब्जी के बढ़ते दाम अब लोगों को नहीं करेंगे परेशान, अधिकारियों ने निकाला खास फॉर्मूला
पिछले साल कोरोना संक्रमण काल में इन्हीं दिनों में किसानों को अपनी सब्जी की फसल का पूरा-पूरा दाम नहीं मिल सका था जिसके चलते किसान सब्जियों को फेंक रहे थे या फिर खेत में सब्जियों पर ट्रैक्टर चलाने काे मजबूर थे। इस बार किसानों के खेतों से सब्जियां मंडियों में पहुंचनी शुरू हो चुकी हैं। इससे न सिर्फ सब्जियों की महंगाई कम हुई बल्कि लोगों को ताजी सब्जी भी मिल रही हैं। मंडी में अभी तक दूसरे राज्यों से सब्जियों की आवक थी जिस कारण कीमतें भी आसमान पर थीं। आलू के भाव 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे लेकिन अब दाम घटकर 10 रुपये प्रति किलो हाे गए हैं। हरी सब्जियों की कीमतें भी घट गई हैं। यह अलग बात है कि टमाटर के दाम अभी भई कम नहीं हुए हैं।यह हैं सब्जियों के भाव
मेरठ में दिल्ली, हरियाणा और दूसरे अन्य राज्यों से सब्जियां आती हैै। जो मंहगी मिलती हैं। मार्च-अप्रैल में स्थानीय किसान मंडियों में सब्जियों की आपूर्ति करा देते हैं। यही वजह है कि बाहर से आने वाली सब्जियों की अपेक्षा यहां उगाई जा रहीं सब्जियों की कीमतें कम रहती हैं। कोलकाता से आने वाला करेला 60 रुपये प्रति किलो बिका था। यहां उगाया गया करेला 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। तोरी की कीमत भी 60 से 40 रुपये प्रति किलो हो गई है। भिंडी की कीमत 80 रुपये किलो थी। जो अब 50—66660 रुपये प्रति किलो है। ये सब्जियां भी कोलकाता से मंडियों में पहुंची थीं। राजस्थान का टिंडा 70 रुपये प्रति किलो बिका, जबकि लोकल टिंडा 50 रुपये किलो है। नीबू की कीमत बढ़ी है। नीबू 160 रुपये प्रति किलो है। एक माह पूर्व 120 रुपये प्रति किलो बिका था। टमाटर का भाव 20 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। पहले 10 रुपये प्रति किलो तक बिका था। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बाहर से सब्जियों की आवक बंद हो चुकी है। लोकल सब्जियां ही मंडियों में हैं, इसलिए सस्ती हैं।
सब्जियों की कीमत
सब्जी, अब, पहले
आलू, 10, 20
लौकी, 20, 30
प्याज, 20, 30
गाजर, 30, 50
काशीफल, 15, 30
टिंडा, 60, 70
करेला, 40, 70
अरबी, 50, 80
तोरई, 40, 60
शिमला मिर्च, 40, 60