हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने आज अपने चेंबर बंद करके धरना प्रदर्शन किया। मेरठ में बुधवार को बड़ी संख्या में मेरठ कचहरी से अधिवक्ता आईजी ऑफिस पहुंचे। आईजी ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज से वेस्ट यूपी के वकीलों में उबाल, मेरठ में जाम हंगामा हाथापाई
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और क्यूआरटी मौके पर तैनात की गई। इसके बाद हापुड़ में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग का ज्ञापन वकीलों से लेकर आईजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वकील कचहरी लौट गए। आईजी के आश्वासन के बाद वकील कचहरी लौट गए। कुछ देर बाद वापस लौटे वकीलों ने कचहरी में जाकर की नारेबाजी करने लगे। वकीलों का एक गुट डीएम ऑफिस पहुंचा जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर तरुण के साथ मारपीट की दी गई। इस दाैरान कई दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ भी की अभद्रता। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर गेट बंद करने का किया प्रयास। जबरन ऑफिस बंद करा दिए।
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज से वेस्ट यूपी के वकीलों में उबाल, मेरठ में जाम हंगामा हाथापाई मामले की जानकारी पर एसएसपी, एसपी सिटी, सिविल लाइन समेत कई थानों की फोर्स कलेक्ट्रेट बुलाई गई है। डीएम ऑफिस में एसएसपी और डीएम की बैठक हुई। जिसके बाद मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाने की जानकारी दी गई है।