मेरठ

Hapur Fight Police: मेरठ में वकीलों का कचहरी में उत्पात, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर को पीटा

Hapur Fight Police: हापुड में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में पूरे यूपी में वकीलों में उबाल है। मेरठ में कचहरी में वकीलों ने जमकर उत्पात मचाया। वकीलों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर की पिटाई कर दी। वकीलों ने आईजी को हापुड वाली घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

मेरठAug 30, 2023 / 07:10 pm

Kamta Tripathi

मेरठ कचहरी में नारेबाजी करते वकील।

Hapur Fight Police: हापुड में सड़क जाम कर रहे वकीलों पर मंगलवार को पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थीं। जिसमें कई वकीलों को चोटें आई हैं। हापुड़ की घटना के विरोध में आज पूरे यूपी में वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया और हापुड में लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हापुड की घटना के विरोध में मेरठ, शामली, बागपत सहित पूरे पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में हंगामा और धरना प्रदर्शन किया। मेरठ में वकीलों ने कचहरी के अंदर जमकर अराजकता की। वकीलों ने जबरन ऑफिस बंद कराए तो पुलिस के साथ अभद्रता की गई।

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने आज अपने चेंबर बंद करके धरना प्रदर्शन किया। मेरठ में बुधवार को बड़ी संख्या में मेरठ कचहरी से अधिवक्ता आईजी ऑफिस पहुंचे। आईजी ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज से वेस्ट यूपी के वकीलों में उबाल, मेरठ में जाम हंगामा हाथापाई

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और क्यूआरटी मौके पर तैनात की गई। इसके बाद हापुड़ में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग का ज्ञापन वकीलों से लेकर आईजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वकील कचहरी लौट गए।

आईजी के आश्वासन के बाद वकील कचहरी लौट गए। कुछ देर बाद वापस लौटे वकीलों ने कचहरी में जाकर की नारेबाजी करने लगे। वकीलों का एक गुट डीएम ऑफिस पहुंचा जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर तरुण के साथ मारपीट की दी गई। इस दाैरान कई दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ भी की अभद्रता। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर गेट बंद करने का किया प्रयास। जबरन ऑफिस बंद करा दिए।

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज से वेस्ट यूपी के वकीलों में उबाल, मेरठ में जाम हंगामा हाथापाई

मामले की जानकारी पर एसएसपी, एसपी सिटी, सिविल लाइन समेत कई थानों की फोर्स कलेक्ट्रेट बुलाई गई है। डीएम ऑफिस में एसएसपी और डीएम की बैठक हुई। जिसके बाद मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाने की जानकारी दी गई है।

Hindi News / Meerut / Hapur Fight Police: मेरठ में वकीलों का कचहरी में उत्पात, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर को पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.