ट्रिब्यूनल से बिजली कंपनियों के जीतने पर तीन करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2023—24 में महंगी बिजली का झटका लगना तय है। बढ़ते घाटे और खर्चों को देखते हुए कारपोरेशन की कोशिश भी है कि अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिजली की दरें बढ़ा दी जाएं। इसके लिए प्रबंधन ने कंपनियों से इस साल 30 जून तक के आंकडों के आधार पर ही वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) और बिजली दर का प्रस्ताव 15 अगस्त तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
weather Update: 24 घंटे में 4 डिग्री बढ़ा पारा, भीषण गर्मी झेलने को रहे तैयार; बिजली कटौती से हाहाकार
न महंगी होने देंगे बिजलीउपभोक्ता परिषद उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली महंगी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए बिजली कंपनियों द्वारा अपीलेट ट्रिब्यूनल में दायर मुकदमा पर नजर है।
जरूरत पड़ने पर वह अपीलेट ट्रिब्यूनल पहुंचेंगे। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाए टैरिफ कानून का उल्लंघन कर बिजली कंपनियां अगले वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दर का प्रस्ताव तैयार कर रही हैं। जिसे आयोग से खारिज कराएंगे।