मेरठ

यूपी के युवक को सऊदी में सजा-ए-मौत का फरमान, भारत सरकार से हस्तक्षेप की गुहार

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी जैद को सऊदी अरब की कोर्ट ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। 2018 में सऊदी गए जैद पर गाड़ी दुर्घटना के बाद मुकदमा हुआ, जिससे बचने के लिए नौकरी छोड़ी।

मेरठDec 04, 2024 / 10:33 am

Aman Pandey

UP News: मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र स्थित रछौती गांव निवासी युवक को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में सऊदी अरब की कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई। यह खबर के मिलते ही रछौती में उसके परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और माफी की प्रार्थना कर रहे हैं।

2018 में सऊदी अरब गया था जैद

परिजनों के मुताबिक, मुंडाली पुलिस ने नोटिस जारी कर इसके बारे में सूचना दी। सात भाइयों में जैद दूसरे नंबर का है। जैद के बड़े भाई नईम खान फैसल भी सऊदी अरब में चालक की नौकरी करते हैं। जैद पुत्र जुबैर 2018 में सऊदी अरब गया था। वहां उसने कंपनी में चालक की नौकरी की। जैद को वहां की कंपनी अल-जफर में नौकरी करते एक वर्ष बीता था कि उसकी गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई।

मुकदमा दर्ज कराने पर छोड़ी कंपनी

कंपनी मालिक ने जैद पर गाड़ी की कीमत वसूली का मुकदमा कर दिया। रिकवरी से बचने को जैद कंपनी छोड़कर चला गया।परिवार वालों के अनुसार, इसके बाद सऊदी अरब में एक पुलिसकर्मी ने उसे अपनी निजी गाड़ी चलाने की नौकरी दी।

700 ग्राम मादक पदार्थ बरामद होने का दावा

हालांकि, तीन महीने बाद, पुलिसकर्मी की गाड़ी चलाते समय जैद को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सऊदी सरकार ने उसके पास से 700 ग्राम मादक पदार्थ बरामद होने का दावा किया और 15 जनवरी 2023 को उसे जेद्दाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें

बेटी की डोली के साथ उठी पिता की अर्थी, कन्यादान के बाद थमी सांस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुहेल ने बताया कि सात भाइयों में जैद दूसरे नंबर का है। जैद के बड़े भाई भी सऊदी में चालक की नौकरी करते हैं। बेटे को मौत की सजा की खबर से मां और पिता बेहद परेशान हैं। जेल में बंद जैद के विरुद्ध सऊदी अरब में मुकदमा चल रहा था। अब मादक पदार्थ तस्करी के जुर्म में उसे वहां सजा-ए-मौत की सजा दी गई है। सऊदी सरकार ने सजा का आदेश वहां के आंतरिक मंत्रालय में अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है।

सऊदी सरकार ने एक को किया रिहा

रछौती में बेटे को मौत की सजा की खबर से मां रिहाना और पिता जुबैर परेशान हैं। बताया गया कि कई अन्य लोग भी इस मामले में पकड़े गए थे, जिनमें से एक को सरकार ने रिहा कर दिया, जबकि जैद व एक पाकिस्तानी को मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Meerut / यूपी के युवक को सऊदी में सजा-ए-मौत का फरमान, भारत सरकार से हस्तक्षेप की गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.