1. भुवनेश्वर कुमार (क्रिकेट) मेरठ के भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम में स्विंग मास्टर के नाम से जाने जाते हैं। दाएं हाथ के इस बॉलर को टेस्ट क्रिकेट में इतने मौके नहीं मिले हैं। क्रिकेट के हर फार्मेट में उन्हें जब-जब मौके मिले, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को जिताया।
2. मोहम्मद शमी (क्रिकेट) अमरोहा के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नई और पुरानी गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। घातक रिवर्स स्विंग के जरिए उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बूते भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।
3. कुलदीप यादव (क्रिकेट) कानपुर के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदपी यादव देश के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं। अपनी फिरकी में उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेजाज को चकमे में डाला है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में वह इन दिनों भरोसे के गेंदबाज बन गए हैं।
4. कर्ण शर्मा (क्रिकेट) मेरठ के दाएं हाथ के लेग ब्रेक और गुगली गेंदबाजी कर्ण शर्मा का इंटरनेशनल कॅरियर अभी छोटा ही है, लेकिन वह काफी प्रतिभावान स्पिनर हैं। इस समय रेलवे रणजी टीम के कप्तान हैं। एक आलराउंडर के रूप में उनकी पहचान बन रही है।
5. अंकित राजपूत (क्रिकेट) वाराणसी के मध्यम तेज गेंदबाज अंकित राजपूत यूपी रणजी टीम के कप्तान हैं और अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। पिछले आईपीएल सत्र में लोग उनकी गेंदबाजी को बेहतर जान गए हैं।
6. जीशान अंसारी (क्रिकेट) लखनउ के दाएं हाथ के लेग ब्रेक व गुगली गेंदबाजी जीशान अंसारी ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी के बूते यूपी रणजी टीम में जगह बनाई है। उनकी गेंदबाजी में सधी लाइन-लेंथ उनकी विशेषता है।
7. अक्षदीप नाथ (क्रिकेट) लखनउ के अक्षदीप नाथ अंडर-19 क्रिेकेट में बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर उन्होंने यूपी रणजी टीम में स्थान बनाया।
8. उमंग शर्मा (क्रिकेट) यूपी की जूनियर क्रिकेट से सीनियर क्रिकेट में जगह बनाने वाले दाएं हाथ के मेरठ के बल्लेबाज उमंग शर्मा ने लगातार उम्दा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी गुजरात लायंस की तरफ से खेल चुके हैं।
9. शिवम चौधरी (क्रिकेट) मेरठ के दाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम चौधरी अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ यूपी रणजी टीम में अपनी जगह बना चुके हैं। 22 साल के इस बल्लेबाज ने कई शानदार पारियां खेली हैं।
10. शुभम मावी (क्रिकेट) बुलंदशहर के रहने वाले दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज शुभम मावी का चयन 2016 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम में चयन हुआ था। शुभम ने इसी साल यूपी रणजी टीम में पदार्पण किया है।
11. मनु अत्री (बैडिमंटन) यूपी के एक मात्र ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी मनु अत्री ने डबल्स में कई शानदार जीत अर्जित की हैं। हैदराबाद में पुलेला गोपींचद की एकेडमी के प्रशिक्षु मनु टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में जुटे हैं। अब तक वह अपने साथ सुमिथ रेड्डी के साथ बड़ी रैंक के खिलाडिय़ों को हरा चुके हैं।
12. तुषार शर्मा (बैडिमंटन) यूपी अंडर-16 और अंडर-19 में नेशनल शटलर तुषार शर्मा ने एक के बाद एक शानदार जीत हासिल की है। मेरठ के इस शटलर से यूपी को काफी उम्मीदें हैं।
13. अभिनव शर्मा (बैडिमंटन) मेरठ के स्पोट्र्स स्टेडियम के प्रशिक्षु अभिनव शर्मा भी नेशनल शटलर हैं। यूपी के उभरते शटलरों में शुमार अभिनव ने अपने मजबूत बैकहैंड और सर्विस के जरिए कई सफलताएं अर्जित की हैं।
14. सौरभ चौधरी (निशानेबाजी) मेरठ के गांव कलीना के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने यूथ कामनवेल्थ गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने के साथ एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता।
15. रवि कुमार (निशानेबाजी) मेरठ के मवाना के गांव भैंसा के निशानेबाज रवि कुमार 2018 कामनवेल्थ गेम्स और विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।
16. ललित उपाध्याय (हाकी) वाराणसी के तेजतर्रार फारवर्ड ललित उपाध्याय ने अपने स्टिक वर्क के जरिए भारतीय हाकी टीम में कई अहम जीत दिलाई। ढाका एशिया कप और चैंपियंस ट्राफी में उन्होंने अपने खेल से से सबका मन जीता।
17. अनुरानी (जेवलिन थ्रो) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा अनुरानी ने जेवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन किया है। 2014 एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता अनुरानी के नाम 62.43 मीटर का राष्ट्रीय कीर्तिमान है।
18. शिवपाल सिंह (जेवलिन थ्रो) चंदौली के शिवपाल सिंह पहले ऐसे जेवलिन थ्रोअर हैं जिन्होंने विश्व रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। इसी साल दोहा में हुई एशियन चैंपयिनशिप में 86.23 मीटर के साथ उन्होंने रजत पदक अर्जित किया है।
19. सुधा सिंह (स्टीपलचेज) यूपी की सबसे बड़ी स्टीपलचेजर सुधा सिंह से देश को काफी उम्मीदें हैं। रायबरेली की सुधा 2010 की एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत चुकी हैं। 3000 मीटर स्टीपलचेज की वह इस समय देश की नंबर वन धाविका हैं।
20. शेख अयाज अहमद (नौकायन) सुल्तानपुर के नौकायन खिलाड़ी शेख अयाज अहमद का चयन पिछले साल जकार्ता में एशियन सेलिंग चैंपियनिशप के लिए भारतीय टीम में हुआ। अपने शानदार प्रदर्शन से उनसे काफी उम्मीदें हैं।