इन रूटों पर भीड़ के अनुसार बस भेजी जा रही है। वहीं रोडवेज ने गुरुवार की सुबह 4 बजे से नियमित रूट पर बसों की सेवा शुरू करने का फैसला किया है। आज बुधवार से और शुक्रवार तक मेरठ रोडवेज डिपो से दिन रात बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रोडवेज भले ही रक्षाबंधन की तरह भाई दूज पर्व के मौके पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा सुविधा न दे रहा हो, लेकिन इस दिन महिलाओं को अधिक से अधिक बसों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। मेरठ भैसाली बस स्टैंड के आरएम केके शर्मा ने बताया कि तीन दिन के लिए सभी बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ा दिए गए हैं। महिला स्पेशल बसों को भी चलाया जाएगा।
मेरठ डिपो की करीब 400 बसों को चलाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि तीन दिन रोडवेज बसों की फ्रिक्वेंसी अधिक रखने का प्रयास किया जाएगा। रोजाना तीन से चार चक्कर लगाने वाली बसों के शेड्यूल को बढ़ाकर 6 चक्कर तक कर दिया गया है। इसी के साथ बसों में चेकिंग के लिए स्पेशल दस्ता तैयार किया है। चेकिंग दस्ता बसों में बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर उनसे 10 गुना जुर्माना वसूलेगा। वहीं कंडेक्टर पर भी पूरी नजर रखी जाएगी।