scriptसिपाही ने Suicide करने से पहले बनाया Video, कहा- नौकरी वाली लड़की से कभी शादी न करे कोई | up policeman made video before committing suicide in Meerut | Patrika News
मेरठ

सिपाही ने Suicide करने से पहले बनाया Video, कहा- नौकरी वाली लड़की से कभी शादी न करे कोई

Highlights

पत्नी और उसके मायके वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार
खतौली थाने के इंस्पेक्टर पर भी लगाए बेइज्जती के आरोप
मेरठ के एसएसपी कार्यालय में तैनात था मरने वाला सिपाही

 

मेरठMay 25, 2020 / 02:03 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। ‘मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी (Wife) और उसके परिवार वाले हैं। इसके साथ ही खतौली इंस्पेक्टर (Inspector) भी जिम्मेदार है। जिन्होंने मेरी एक नहीं सुनीं, आप लोग उनको मत छोडऩा। कोई भी नौकरी करने वाली महिला से शादी न करना। यह मेरा अपना अनुभव हैं।’ कुछ इस तरह की बातें कहकर मेरठ एसएसपी कार्यालय (SSP Office) में तैनात सिपाही ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। उसका वीडियो (Video) अब वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुरालियों को बता रहा है।
यह भी पढ़ेंः क्या है Nautapa और क्यों बढ़ जाता है पृथ्वी का तापमान, इस बार अपना रिकार्ड तोड़ सकता है पारा

जनपद में एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले सिपाही विजय गौड़ ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें उसने अपनी पत्नी, ससुराल वालों और खतौली थाना इंचार्ज को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक विजय गौड़ 2005 का सिपाही बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सिपाही कहता है कि वह अपनी पत्नी, अपने ससुरालवालों से प्रताडि़त होकर आत्महत्या कर रहा है, क्योंकि जीने की अब कोई चाह नहीं रही। मेरी मौत का कारण मेरी पत्नी और मेरे ससुराल वाले हैं। सिपाही यह भी कहता है कि अगर उसकी मौत हो जाती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी पत्नी और मेरे ससुरालवालों को जाता है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के लॉकडाउन में ईद पर टूट गया इस शाही ईदगाह का 800 साल पुराना रिकार्ड

यही नहीं, सिपाही यह भी कहता है मेरी मौत के बाद मेरी बीवी को न तो एक रुपया देना और न ही नौकरी देना। अगर देना है तो मेरे परिवार, मेरी दीदी, मेरा भाई, मेरे पापा को दे देना। क्योंकि मेरे ससुराल वालों और मेरी बीवी ने मेरी बहुत बेइज्जती की है। इसमें खतौली थाना इंचार्ज भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने मेरी बहुत बेइज्जती की।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के बाद वेस्ट यूपी के किसानों में पाकिस्तानी टिड्डियों का खौफ, जारी किया गया हाई अलर्ट

वायरल वीडियो में सिपाही कहता है कि ये वीडियो मैं पूरे होशो-हवास में वायरल कर रहा हू, ये चीज याद रखना। थाना इंचार्ज खतौली जिसने मेरी बहुत बेइज्जती की। मेरी एक बात नहीं सुनी। मुझे डांटा, मुझे प्रताडि़त किया, मुझे बेइज्जत किया। जबकि वो कुछ नहीं जानते फिर भी बेइज्जत किया मुझे, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। वीडियो के अंत में सिपाही हाथ जोड़कर और रोते हुए कहता है कि नौकरी वाली लड़की से कोई शादी न करो। इस बारे में एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक उन्होंने मृतक सिपाही की वायरल वीडियो नहीं देखी है।

Hindi News / Meerut / सिपाही ने Suicide करने से पहले बनाया Video, कहा- नौकरी वाली लड़की से कभी शादी न करे कोई

ट्रेंडिंग वीडियो