यह भी पढ़ें
हत्यारोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी के पास है इतनी संपत्ति, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
बता दें कि हत्यारोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक मेरठ के भदौड़ा गांव की रहने वाली है। उसी गांव के एक शख्स बताते हैं कि वह एक करोड़पति परिवार से आती हैं और अपनी सभी महिला पुलिसकर्मियों की मदद करती है। राखी के गांव के प्रदीप बताते हैं कि राखी बचपन से ही चंचल थी और वह कई बार गांव के ही लोगों से लड़ने लगती थी। इसी हरकत को देखकर लोग कहते थे कि ये लड़की एक दिन पुलिस में जरूर भर्ती होगी। यह भी पढ़ें
इस तीर्थ नगरी के गंगाजल में आया जहरीला पानी, हजारों मछलियों की मौत के बाद मचा हाहाकार
इतनी है सालाना आए भदौड़ा गांव में राखी के पास करीब 80 बीघा जमीन है जिस पर सिर्फ गन्ने की खेती होती है। इस जमीन की कीमत करीब 32 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं सिर्फ खेती से ही राखी मलिक के परिवार की करीब 10 लाख रुपये की सालाना आमदनी बताई जा रही है। इसमें राखी की सैलरी अलग है। यह भी पढ़ें