दरअसल, मेरठ के होटल हारमनी इन में कैसिनो की सूचना मिली थी, इसके बाद होटल में पुलिस का छापा पड़ा था। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने टीम गठित कर होटल में छापेमारी कराई थी, जहां कैसिनो में अय्याशी चल रही थी। मौके से होटल मालिक नवीन अरोड़ा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इस मामले में होटल के पांच मालिकों को नामजद करते हुए 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी।
छापेमारी की सूचना लीक करने पर 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
होटल हारमनी इन में छापेमारी की सूचना छापे से पहले ही लीक हो गई, जिसमें कई रईसजादे भाग निकले। इस सूचना को लीक करने का आरोप फूलबाग चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह, सिपाही अमित और सिपाही मृदुल पर लगा। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया। यह भी पढ़ें
क्या उद्धव ठाकरे भाजपा से मिलाएंगे हाथ? बृजभूषण सिंह ने किया नेचुरल गठबंधन का जिक्र
बीजेपी नेता से मारपीट के आरोप में दो दरोगा लाइन हाजिर
मेरठ के मवाना में बीजेपी नेता सौरभ शर्मा के साथ मारपीट मामले में दो दरोगाओं पर कार्रवाई हुई है। मवाना थाने में मंदिर समिति के विवाद के दौरान हुई इस घटना में हंगामे के बीच बीजेपी नेता की एक महिला से बहस हो गई थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाला। आरोप है कि इस दौरान नेता के साथ मारपीट की गई। एसएसपी विपिन ताडा की जांच में उप निरीक्षक अमित मलिक और सौरभ यादव की गलती पाए जाने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें