अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उक्त अवैध निर्माण से मेरठ विकास प्राधिकरण को अरबों रुपए के राजस्व हानि होने के आरोप है। इन तथ्यों की पूरी जानकारी के बाद भी मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मंत्री के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप हैं।
इसके अलावा मंत्री दिनेश खटीक द्वारा जल शक्ति मंत्री होने के बाद भी अपने सगे बहनोई सचिन कटारिया को अपने ही विभाग में सरकारी ठेके देने की शिकायत प्राप्त हुई है। दिनेश खटीक पर खंड विकास क्षेत्र, हस्तिनापुर के ग्राम सभा सैदपुर फिरोजपुर और रामराज, अनूप शहर गंगानगर शाखा, नगर पंचायत दौराला और नगर पंचायत परीक्षितगढ़ मैं अपने पद का दुरुपयोग कर अपने साले सचिन कटारिया और अजय को ठेका दिलवाने और आउटसोर्सिंग का काम दिलवाने का आरोप है।
अमिताभ ठाकुर ने सैदपुर फिरोजपुर ग्राम के वर्ष 2019-20 और 2021 20-21 के ट्रांजैक्शन अभिलेख प्रस्तुत किए, जिसमें कटारिया ट्रेडर्स के नाम से क्रमशः 16.62 लाख तथा 26.56 लाख अर्थात कुल लगभग 43 लख रुपए गए हैं। उन्होंने कहा कि कटारिया ट्रेडर्स के प्रोपराइटर स्वयं मंत्री के साले सचिन कटारिया बताए गए हैं, जो बिजली विभाग में सहायक अभियंता बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें