मेरठ

एप्पल के मैनेजर की हत्या के आरोपी को बचाने वाले पुलिस वालों को कानून मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी

योगी के मंत्री बोले हत्यारोपी सिपाहियों की मदद करने और उनके समर्थन में नेतागीरी कर रहे पुलिस वालों के खिलाफ होगी एनसीआर की कार्रवाई

मेरठOct 03, 2018 / 07:00 pm

Iftekhar

c x

केपी त्रिपाठी@patrika.com

मेरठ. एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद यूपी पुलिस में बगावत के सुर उठ रहे हैं। जिस तरह से महकमे में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के कर्मचारी हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चैधरी के समर्थन में लामबंद हुए हैं, उससे सरकार भी हैरान है। सरकार ने अब सख्ती दिखाने का फैसला लिया है। यह कहना है प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का। योगी के मंत्री ब्रजेश पाठक के पत्रिका संवाददाता केपी त्रिपाठी से इस मुद्दे पर हुई बातचीत में उन्होंने अपनी ही पुलिस को दोषी करार दे दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने पूरे मामले में लापरवाही दिखाई। उससे तो यही लगता है कि हत्यारोपी सिपाहियों को बचाने की पूरी कोशिश अंत तक की जाती रही। उन्होंने कहा कि सरकार की सख्ती के कारण ही पहली बार किसी ऐसे केस में दो-दो एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। एकमात्र चश्मदीद गवाह सना को पुलिस ने अपने साथ कई घंटे घुमाती रही। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद ही आरोपी कॉन्स्टेबल की वर्दी और उसका रिवाल्वर सील होना चाहिए था, लेकिन उसे सील करने में ही अधिकारियों को आठ घंटे लग गए। सरकार के हरकत में आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी हरकत में आए।

हत्यारोपियों की मदद करने वालों पर दर्ज होगी एनसीआर
मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हत्यारोपी सिपाही की मदद करने वाले लोगों पर भी एनसीआर दर्ज होगी। अगर कोई अपराधी की मदद करता है तो वह भी अपराध में बराबर का दोषी माना जाता है। मंत्री पाठक ने कहा कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि हत्यारोपी सिपाही की पत्नी के खाते में कहां से रुपए जमा हुए और पुलिस के कौन-कौन लोग उसकी मदद कर रहे हैं। जो लोग भी उसकी मदद करेंगे, उन सभी पर एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एप्पल के मैनेजर की हत्या के आरोपी सिपाही की जेल से बौखलाए पुलिस जवान, इस खतरनाक रणनीति पर कर रहे काम

होगा दूध का दूध पानी का पानी
प्रदेश के कानून मंत्री ने कहा कि विवेक हत्याकांड में पारदर्शी के साथ जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस के उच्च अधिकारी खुद इस मामले को देख रहे हैं,जिससे कि पूरी घटना की हकीकत साफ हो सके। जल्द ही इसका दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा।

एप्पल के मैनेजर की हत्या के आरोपी को जेल भजने से बौखलाए पुलिस वाले, DGP को दी खतरनाक चेतावनी

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात महिला सहयोगी को कार में घर छोड़ने जा रहे एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद जहां एक तरफ पूरा देश आरोपी सिपाहियों की करतूत की निंदा कर रहे हैं। लेकिन यूपी पुलिस के कारिंदे अब भी सुधरने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। हालात ये है कि पुिलस विभाग के समाम सिपाही हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के पक्ष में लामबंद नजर आ रहे हैं। ये लोग नुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर खुलकर हत्यारोपी सिपाहियों का समर्थन भी करते दिखाई दे रहे हैं।

Hindi News / Meerut / एप्पल के मैनेजर की हत्या के आरोपी को बचाने वाले पुलिस वालों को कानून मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.