घटना को लेकर पड़ोसी तक हैरान
लिसाड़ी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ( पति-पत्नी और इनकी तीन बोटियों ) की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपियों ने बच्चों के शव बोरी में भर दिए थे और फिर पूरे परिवार के शव बेड के बॉक्स में भर दिए थे। इस घटना का पता चलाने के बाद पड़ोसी इस बात लेकर भी हैरान थे कि उन्होंने घटना से पहलो कोई आवाज ( चींख-पुकार ) नहीं सुनी थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि पहले हत्यारोपियों ने परिवार के सदस्यों के नशीला पदर्थ खिलाया हो और फिर इस वारदात को अंजाम दिया हो।महिला के परिजनों ने दी तहरीर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि इस मामले में महिला के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर तीन लोगों को नामजद किया गया है। दो नामजद आरोपी हिरासत में ले लिए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी अन्य से भी पूछताछ चल रही है। पूरी वारदात में अब तक हुई जांच-पड़ताल के कुछ तथ्य सामने आए हैं। पुलिस इस घटना के खुलासे के नजदीक है। जल्द इस वारदात का खुलासा कर सभी हत्यारोपियों के गिरफ्तार कर लिया जाएगा।हत्या के बाद मकान के बाहर लगा दिया था ताला, किसी जानकार ने दिया वारदात को अंजाम!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपियों ने घर के बाहर ताला लगा दिया था। आस-पास के लोगों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की कोई आवाज भी नहीं सुनी। बाद में मकान की छत से अंदर कूदकर देखा गया तो पता चला कि मकान में पति-पत्नी के अलावा उनके तीन बेटियों के शव पड़े हुए थे। इनमें से एक शव के पैर चादर बांधे गए थे। पुलिस को प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद यही लगा कि इस घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश हो सकती है। यह परिवार कुछ दिन पहले ही लिसाड़ी थाना क्षेत्र में रहने आया था। मोईन पेशे से मिस्त्री था और किराए पर इस मकान में रहता था। यह भी पढ़ें