यह भी पढ़ेंः UP Budget 2018: इस शहर को दिल के नजदीक होने की बात कह गए थे सीएम, बजट में नहीं दिखा यह भी पढ़ेंः UP BUDGET 2018 को लेकर पूर्व सांसद ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर आ जाएगी हंसी मध्यम वर्ग कहां है बसपा नेता सुनील वाधवा का कहना है कि योगी सरकार के इस बजट में मध्यम वर्ग को दरकिनार कर दिया गया। इससे अमीर आैर गरीब के बीच खार्इ आैर बढ़ जाएगी। मध्यम वर्ग को कोर्इ रिलीफ नहीं है। योगी सरकार ने किसानों, छात्रों, व्यापारियों समेत कर्इ वर्गों का बजट होने का दावा किया था, एेसा बजट में कुछ नहीं है।
विधायक ध्यान नहीं देते कांग्रेस नेता मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा कि योगी सरकार का बजट ठीक नहीं है। मेरठ के लिए जो होना था, वह बजट में नहीं दिखा, जबकि यह वेस्ट यूपी का मुख्य केंद्र है। यहां के विधायक व सांसद उपर यहां के लोगों की परेशानी नहीं बताते, इसलिए बजट में मेरठ के लिए कुछ नहीं है। इसलिए मेरठ विकास में अन्य शहरों से पीछे हो जाता है। यहां की हार्इकोर्ट बैंच की पैरवी नहीं कर पा रहे।
मेट्रो नहीं आैर काम जरूरी रालोद नेता डा. राजकुमार सांगवान का कहना है कि इस शहर मे मेट्रो से ज्यादा भी काफी काम है करने को, लेकिन योगी सरकार के बजट में मेरठ के लिए मेट्रो के अलावा कुछ नहीं है। मेट्रो का काम भी पहले से ही लटका हुआ है, इसमें कुछ नया नहीं है। इस बजट से किसानों, छात्रों, गरीबों का भला नहीं होने वाला।
यह भी पढ़ेंः UP BUDGET 2018: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मायावती का यह सपना पूरा यह भी पढ़ेंः सीएम योगी की परीक्षा में भी पिछड़ गया एनसीआर का ये Hi-tech शहर