यह भी पढ़ें- Meerut news: रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा चला रहा था नकली Cosco कंपनी, गिरफ्तार कोविड 19 के चलते शिक्षा का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। ऑनलाइन क्लासेज हो रही हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए दूरदर्शन पर भी कक्षाएं चलाई गई, लेकिन समस्या तब आई जब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास टीवी भी नहीं मिला। ऐसे में सरकार ने रेडियो पर भी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी की है।
कई कॉलेजों ने भेजी ऑडियो मेरठ के शिक्षकों से भी ऑडियो मांगी गई है, जिसमें मेरठ से सन 1857 की क्रांति का इतिहास मांगा गया है। इसमें मेरठ से आरजी इंटर काॅलेज, नवभारत इंटर काॅलेज परतापुर, जीजीआईसी आदि से ऑडियो भेजी गई हैं।