यह भी पढ़ेंः आर्इएसआर्इ एजेंट के कहने पर सेना में भर्ती के लिए आया था मेरठ, यहां उसने खेला खतरनाक खेल… यह भी पढ़ेंः अपनी-अपनी शादी के पहले से थे प्रेम संबंध, प्रेमी की पत्नी दवार्इ लेने गर्इ, तो दोनों ने कर लिया यह काम … परीक्षा परिणाम की नई बात यूपी बोर्ड इस बार कुछ नए प्रयोग करने जा रहा है। जिसमें वह इस बार परीक्षा परिणाम के साथ ही बोर्ड में टाॅपर्स की आन्सर शीट भी वेबसाइट पर डालेगा। ऐसा करने से तमाम छात्र जिन्होंने ये परीक्षा दी है वो ये जान सकेंगे कि इन टॉपर स्टूडेंट्स ने प्रश्नों के उत्तर किस तरीके से लिखे थे।
पश्चिम उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए क्लिक करें यह भी पढ़ेंः करोड़ों की ठगी करने वाला इस तरह पकड़ा गया, जरा इसके कारनामे पढ़िए… परीक्षा के सख्त माहौल का असर दिखेगा सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार नकल पर नकेल लगाने के लिए कठोर व्यवस्था और पुख्ता तैयारी की थी। जिसके कारण परीक्षा केंद्रों पर नकल नहीं हो सकी। परिणाम स्वरूप हजारों छात्रों ने परीक्षा को छोड़ दिया। किसी ने बीच में परीक्षा छोड़ी तो किसी ने परीक्षा के शुरूआती दौर में ही केंद्रों से दूरियां बना ली थी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसके अतिरिक्त जिलों में नकल रोकने के लिए कई दस्तों का गठन के साथ ही मजिस्टेट भी नियुक्त किये गए थे। इतना ही नहीं मूल्यांकन भी कैमरों की निगरानी में ही हुआ।