यह भी पढ़ें
नोएडा: सामने आए जिम ट्रेनर के दोस्त, बताई चौंकाने वाली सच्चाई- देखें वीडियो
क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन ने बताया कि बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है, जबकि इतनी मात्रा में फार्म रिजेक्ट किए गए हैं। बोर्ड सचिव के अनुसार बोर्ड परीक्षा आवेदन के बाद कई चरणों की जांच के बाद स्कूलों से लेकर बोर्ड कार्यालय स्तर पर इन परीक्षा फार्म को रिजेक्ट किया गया। इनमें हाई स्कूल के 122442 संस्थागत और 31905 प्राइवेट फार्म हैं। यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में टला बड़ा रेल हादसा, पटाखों की मदद से रोकीं ट्रेनें
मेरठ बोर्ड कार्यालय से संबंधित जिलों में 1707 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें अलीगढ़ में 280, आगरा में 187, मथुरा में 153, एटा में 127, मैनपुरी में 121, बुलंदशहर में 99, हाथरस में 98, कासगंज में 78, गाजियाबाद में 55, नोएडा में 46 बागपत में 47, हापुड़ में 40, शामली में 33 केंद्र हैं सर्वाधिक परीक्षा केंद्र वाला जिला अलीगढ 280 और सर्वाधिक कम परीक्षा केंद्र वाला जिला शामली है। यह भी पढ़ें-जब सीट बेल्ट न लगाने पर लोगों से पूछे गए सवाल, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी संवेदनशील केंद्रों की संख्या 655
मेरठ परिक्षेत्र में बने 1707 परीक्षा केंद्रों में संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 655 है। इनको संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अलीगढ़ में 133, आगरा में 148, मथुरा में 88, एटा में 88, मैनपुरी में 55, कासगंज में 52, हाथरस में 34, फिरोजाबाद में 26, बुलंदशहर में 15, मेरठ में पांच, बागपत में पांच, गाजियाबाद में चार और शामली में तीन जबकि मुजफ्फरनगर में एक केंद्र संवेदनशील है। सहारनुपर और गौतमबुद्धनगर में एक भी परीक्षा केंद्र संवेदनशील नहीं है।
मेरठ परिक्षेत्र में बने 1707 परीक्षा केंद्रों में संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 655 है। इनको संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अलीगढ़ में 133, आगरा में 148, मथुरा में 88, एटा में 88, मैनपुरी में 55, कासगंज में 52, हाथरस में 34, फिरोजाबाद में 26, बुलंदशहर में 15, मेरठ में पांच, बागपत में पांच, गाजियाबाद में चार और शामली में तीन जबकि मुजफ्फरनगर में एक केंद्र संवेदनशील है। सहारनुपर और गौतमबुद्धनगर में एक भी परीक्षा केंद्र संवेदनशील नहीं है।
यह भी देखें- मुजफ्फरनगर जलाने के बाद अब यह तैयारी इतने परीक्षार्थी जेल में देगें परीक्षा
मेरठ बोर्ड ने जेल में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिन जिलों में जेल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन जिलों में जेल में बंद कैदी जेल के भीतर ही बोर्ड परीक्षा देंगे। इनमें हाई स्कूल के 31 और इंटर के 39 परीक्षार्थी हैं। गाजियाबाद की डासना जेल में 31, फिरोजाबाद की जेल में 17, मैनपुरी की जेल में एक, मेरठ की जेल में नौ, मुजफ्फरनगर की जेल में छह और सहारनपुर की जेल में आठ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
मेरठ बोर्ड ने जेल में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिन जिलों में जेल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन जिलों में जेल में बंद कैदी जेल के भीतर ही बोर्ड परीक्षा देंगे। इनमें हाई स्कूल के 31 और इंटर के 39 परीक्षार्थी हैं। गाजियाबाद की डासना जेल में 31, फिरोजाबाद की जेल में 17, मैनपुरी की जेल में एक, मेरठ की जेल में नौ, मुजफ्फरनगर की जेल में छह और सहारनपुर की जेल में आठ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
किस जिले में कितने परीक्षार्थी
जिला हाईस्कूल इंटरमीडिएट
आगरा 76320 67708
फिरोजाबाद 54075 46791
मैनपुरी 49440 44780
एटा 47375 39612
मथुरा 60939 53490
अलीगढ 98108 89355
हाथरस 33858 30778
कासगंज 27553 22698
बुलंदशहर 46244 35418
गाजियाबाद 27842 23449
गौतमबुद्धनगर 20740 16378
मेरठ 46211 44140
बागपत 16896 16658
हापुड़ 16018 13416
मुजफ्फरनगर 33071 28715
सहारनपुर 40789 35479
शामली 13699 12100
जिला हाईस्कूल इंटरमीडिएट
आगरा 76320 67708
फिरोजाबाद 54075 46791
मैनपुरी 49440 44780
एटा 47375 39612
मथुरा 60939 53490
अलीगढ 98108 89355
हाथरस 33858 30778
कासगंज 27553 22698
बुलंदशहर 46244 35418
गाजियाबाद 27842 23449
गौतमबुद्धनगर 20740 16378
मेरठ 46211 44140
बागपत 16896 16658
हापुड़ 16018 13416
मुजफ्फरनगर 33071 28715
सहारनपुर 40789 35479
शामली 13699 12100
बोले अधिकारी
क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हैं। बोर्ड की कापियां सेंटरों पर भेजी जा चुकी हैं।
क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हैं। बोर्ड की कापियां सेंटरों पर भेजी जा चुकी हैं।