यह भी पढ़ेंः युवक शाम तक ठीक था, सुबह उसका शव कब्रिस्तान में मिला तो मच गया कोहराम यह भी पढ़ेंः इस तरह यूपी में लाशों से लाखों कमा रहे लोग मथुरा में पकड़े गए सबसे जयादा नकलची आगरा मंडल में आने वाले मथुरा जिले में हाईस्कूल परीक्षा में 57 बालक और 10 बालिका नकल करते पकडे़ गए। वहीं इंटर की परीक्षा में 99 बालक पकड़े गए और 25 बालिकाओं को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आगरा मंडल में मैनपुरी में हाईस्कूल में एक बालक और पांच बालिका नकल करते धरे गए। जबकि इंटर में छह बालक और एक बालिका पकड़ी गई। मेरठ परिक्षेत्र में हाईस्कूल में कुल 151 बालक और 29 बालिका नकल करते पकड़े गए। जबकि इंटर में 211 बालक और 42 बालिका नकल करते पकडे़ गए।
यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का प्रतिनिधित्व अब जींस पहनने वाली पीढ़ी की जिम्मे पश्चिम उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए क्लिक करें शामली में नहीं पकड़ा गया कोई नकलची मेरठ परिक्षेत्र के सहारनपुर मंडल के शामली जिले में एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया। सहारनपुर मंडल में भी सबसे कम नकलची पकड़े गए, जिनमें हाईस्कूल में चार बालक और एक बालिका, इंटर में छह बालक पकड़े गए। मेरठ परिक्षेत्र में कुल पकड़े गए नकलचियों की संख्या 433 रही। जिनमें आगरा मंडल में 250, अलीगढ़ में 146, मेरठ में 26 और सहारनपुर में 11 नकलची नकल करते पकड़े गए।