मेरठ

UP Board Exam के पहले ही दिन बड़ी वारदात, एग्जाम सेंटर से प्रश्न पत्र लूटने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

6 फरवरी से शुरु हुई यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर इस बार काफी सख्ती है, इसके बावजूद पहले ही दिन पेपर लूट की घटना सवाल खड़े करती है।

मेरठFeb 07, 2018 / 06:13 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन एक बड़ी घटना होने से बच गई। इस घटना ने परीक्षा कराने के सारे दावों को खोकला साबित कर दिया। मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सकौती टाण्डा स्थित हितकारी किसान इंटर कॉलेज का है, जहां यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लूटने की कोशिश की गई। विरोध पर हमलावरों ने प्रधानाचार्य और उनके ऑफिस कर्मचारी से मारपीट की। जिस पर कॉलेज स्टाफ ने मिलकर तीन आरोपी युवकों को मौके से दबोच लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ें
Auto Expo 2018 Live: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी यह ड्राइवर लेस बाइक, जानिए क्‍या हैं खूबियां- देखें वीडियो

कॉलेज के व्यवस्थापक नवीन कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि हाईस्कूल प्रथम पाली में हिंदी का पेपर समाप्त हो चुका था और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के पेपर की तैयारी चल रही थी। उस वक्त कोई पेपर नहीं चल रहा था। इसलिए परीक्षा केंद्र के गेट पर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम नहीं थे। लगभग 1 बजे एक संदिग्ध युवक ऑफिस में घुस आया।
यह भी पढ़ें
नहीं गिराया जाएगा आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट, एनजीटी ने दी राहत

यहां प्रधानाचार्य कक्ष के अंदर बने एक खास कमरे में यूपी बोर्ड की परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र और कापियां रखी हुई थीं। यह संदिग्ध युवक इसी कमरे की ओर जाने लगा।चपरासी रामगोपाल और बाबू हर्षित ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी युवक ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी और मारपीट करते हुए कक्षा में घुस गया। प्रधानाचार्य ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उनसे भी मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर स्टाफ भी आ गया।
यह भी पढ़ें
जब सीट बेल्ट न लगाने पर लोगों से पूछे गए सवाल, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

आरोपी ने उनसे भी मारपीट की। इसके बाद स्टाफ ने उक्त युवक को पकड़ लिया तथा कॉलेज के बाहर खड़े उसके दो साथियों को भी दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस गई और इन तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में घुसे युवक ने प्रश्न पत्रों को लूटने का प्रयास किया।
यह भी देखें-हिंदूवादी बाबा ने भड़काई हथियारों की होड़

यह भी देखें-मौलाना बोले गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु

केन्द्र व्यवस्थापक नवीन वर्मा का कहना है कि जिस तरीके से ये युवक स्कूल में घुसे थे और हमला बोला था उससे साफ जाहिर होता है कि वो प्रश्न पत्र लूटने की मंशा से आए थे, जिस वक्त ये घटना हुई थी उस समय स्कूल के बाहर और अंदर दोनों जगहों पर पुलिस फोर्स की कमी थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस घटना को गंभीर तो मान रही है, लेकिन प्रश्न पत्र लूट की बात पर इधर-उधर की बातें ही करती नजर आ रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Meerut / UP Board Exam के पहले ही दिन बड़ी वारदात, एग्जाम सेंटर से प्रश्न पत्र लूटने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.