यह भी पढ़ें
यूपी बोर्ड ने नकलविहीन परीक्षा को लेकर लिया महत्वपूर्ण फैसला, ऐसे रूकेगी नकल
दो महीने में पूरी होती थी परीक्षा प्रक्रिया इससे पहले UP Board की हाईस्कूल परीक्षा 15 दिन और इंटर परीक्षा प्रक्रिया 25 कार्य दिवस में पूरी होती थी। परीक्षाएं जिस महीने शुरू होती थी, उसके अगले महीने पूरी होती थी। होली आदि त्योहार पड़ने के कारण परीक्षा कार्यक्रम और लंबा खिंच जाता था। यह भी पढ़ें
योगी सरकार ने यूपी बोर्ड के छात्रों को दी यह खास सुविधा, हर साल इससे लाखों बच्चों को होगा फायदा
सभी विषयों का होगा एक प्रश्नपत्र 2019 की 10 व 12 की परीक्षाएं इस इस बाद दूसरे पैटर्न पर हो रही हैं। इस बार दोनों परीक्षाओं के सभी 40 विषयों का एक ही प्रश्नपत्र होगा। इससे परीक्षा का समय 25 दिन से घटकर 15 या 16 कार्य दिवस में सिमट रहा है। बताते चलें कि UP Board ने इसी वर्ष से NCERT के तर्ज पर पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। यह भी पढ़ें