यह भी पढ़ें
योग के बाद मुस्लिम युवतियों ने किया ऐसा काम कि सरकारी वेबसाइट पर अपलोड होंगी फोटो- देखें तस्वीरें
हर घर में दस्तक दे रहे हैं डॉक्टर दरअसल, सारा मामला बागपत में फैली ग्लैंडर्स की बीमारी को लेकर है। इसके खतरे को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ईंट भट्टों से लेकर गांवों तक में डोर-टू-डोर दस्तक दे रही है। टीम ऐसे पशुओं की तलाश कर रही है, जिनमें इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। ग्लैंडर्स की बीमारी को लेकर ब्रूक इंडिया संस्था की टीम जिले में दौरे पर है। यह भी पढ़ें
20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर 22 वर्षीय युवक की हत्या
4600 घोड़े, खच्चर और गधे चिन्हित टीम के सदस्य डॉक्टर अनुज कुमार का कहना है कि जनपद में 4600 घोड़े, खच्चर और गधे चिन्हित किए गए हैं। इनमें इस बीमारी को लेकर खतरा हो सकता है। इससे निपटने के लिए अब तक 150 पशुओं के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें नौ घोड़ों को बीमारी के लक्षण मिलने पर उनको इंजेक्शन देकर मार दिया गया है। टीम के सदस्य इसको लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं जिससे यह बीमारी और न फैले। साथ ही बीमारी मिलने पर डॉक्टरों को सूचित करने के लिए कहा गया है। देखें वीडियो: रिटायर्ड जज ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या डरने लगे हैं लोग वहीं, लोगों में डॉक्टरों की टीम को देखकर दहशत फैल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी के बाद घोड़ों को मौत के घाट न उतार दिए जाए, इस डर से लोग पशुओं की जांच कराने से परहेज कर रहे हैं। इससे जांच करने में परेशानी आ रही है। लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें