यह भी पढ़ें
सहारनपुर: ऑफिसर कॉलोनी में दिनदहाड़े नाबालिग लड़की की हत्या
साेमवार को अपनी इसी मांग के साथ छात्र प्रदर्शन करते हुए चौधरी चरण सिंह विवि के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्रों ने यूजीसी की गाइडलाइन, शासन के प्रस्ताव और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि जिस तरह से कोविड-19 ( COVID-19 virus)का संक्रमण बढ़ रहा है उससे अभी खतरा बना हुआ है। कोरोना से बचने के लिए ही छात्रों ने हॉस्टल और शहर छोड़ दिया और वे अपने गांव में हैं। ऐसे में अगर वह परीक्षा देने कैसे आएंगे। परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र को कोरोना होता है तो उसकी किसकी जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें
एक्शन में योगी सरकार, बदमाशों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए करोड़ों की संपत्ति कुर्क
छात्रों ने बगैर परीक्षा अगली कक्षा में जाने की मांग है। इसके लिए छात्रों ने ‘नो एग्जाम प्रमोट स्टूडेंट्स’ की मुहिम चलाने का फैसला किया। इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर अलग-अलग कालेजों में प्रदर्शन के माध्यम से विरोध दर्ज कर रहे हैं। धरने से छात्रों को हटाने के लिए मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को इस तरह के धरना-प्रदर्शन करने से मना किया। इसको लेकर पुलिस की छात्र नेताओं से बहस भी हुई। यह भी पढ़ें