यह भी पढ़ेंः Meerut: कोरोना से जान गंवाने वाले का बेटा भी मिला पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या 74 पहुंची शहर के पूर्वा अब्दुल वाली गली निवासी नदीम अहमद सिद्दीकी का बेटा वसीम अहमद सऊदी आबूधाबी में एक शॉपिंग मॉल में जॉब करता है। वह पिछले पांच सालों से वहां असिस्टेंट मैनेजर है। वसीम की शादी 19 अप्रैल को मुंबई निवासी सैय्यद वसी रजा की बेटी सैय्यद आफरीन बानो से तय हुई, लेकिन लॉकडाउन के चलते वसीम आबूधाबी से मेरठ नहीं आ सका और उसकी बाराता मुंबई नहीं जा सकी।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान में मेरठ मंडल के इन जनपदों में नहीं मिलेगी कोई छूट, पहले से बढ़ेगी सख्ती शादी की तारीख आने से पहले ही दोनों पक्षों ने इस समस्या से निबटने की योजना बना ली थी। दूल्हे के पिता नदीम अहमद ने नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन से इस संबंध में बातचीत की। रविवार को मोबाइल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दूल्हा-दुल्हन की रजामंदी ली गई और फिर इसके बाद निकाह पढ़ा गया व अन्य रस्में पूरी की गईं। कुछ सगे संबंधी ही लॉकडाउन में इस अनूठी शादी के गवाह बने। इस दौरान सैय्यद जमाल अहमद, हाजी अनवार अहमद, आफाक इम्तियाज, अब्दुल सत्तार आदि मौजूद रहे।