मेरठ

Meerut: ट्रैफिक पुलिस की दो महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

Highlights:
-एक दारोगा की पहले हो चुकी मौत
-कोरोना संक्रमण के चंगुल में मेरठ पुलिस
-मेरठ में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

मेरठJun 11, 2020 / 01:25 pm

Rahul Chauhan

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

मेरठ। मेरठ पुलिस भी कोरोना की गिरफ्त में आने लगी है। पहले एक दारोगा की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है। दारोगा की मौत के शोक से अभी जिला पुलिस निकली भी नहीं थी कि एक और बुरी खबर महकमे के भीतर से आई। अब ट्रैफिक विभाग में कार्यरत दो महिला कांस्टेबल की रिपेार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों ही पुलिस सीओ कार्यालय में पेशी पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें

अब घर-घर खोजे जाएंगे कोरोना संदिग्ध मरीज, आपके घर आएगी ये टीम

बता दें कि इससे पहले एक दरोगा की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। मृतक दरोगा चौकी फतेल्लापुर प्रभारी थे। दारोगा की मौत के बाद अब दो महिला कांस्टेबल के कोरोना पाजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है। जनपद में अब तक पांच पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि इनमें से कई ठीक भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हाॅटस्पाॅट, कंटेनमेंट और बफर जोन में नहीं लगेगी इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

https://youtu.be/Vc_lAkdJ050
वहीं पीएसी की छठी वाहिनी में भी कोरोना कोहराम मचा चुका है। जहां की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बहुत परिश्रम करना पड़ा। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पीएसी की चेन टूट पाई थी। कोरोना संक्रमित दोनों महिला पुलिसकर्मी को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Meerut / Meerut: ट्रैफिक पुलिस की दो महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.