यह भी पढ़ें
अब घर-घर खोजे जाएंगे कोरोना संदिग्ध मरीज, आपके घर आएगी ये टीम
बता दें कि इससे पहले एक दरोगा की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। मृतक दरोगा चौकी फतेल्लापुर प्रभारी थे। दारोगा की मौत के बाद अब दो महिला कांस्टेबल के कोरोना पाजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है। जनपद में अब तक पांच पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि इनमें से कई ठीक भी हो चुके हैं। यह भी पढ़ें: हाॅटस्पाॅट, कंटेनमेंट और बफर जोन में नहीं लगेगी इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी वहीं पीएसी की छठी वाहिनी में भी कोरोना कोहराम मचा चुका है। जहां की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बहुत परिश्रम करना पड़ा। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पीएसी की चेन टूट पाई थी। कोरोना संक्रमित दोनों महिला पुलिसकर्मी को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है।