यह भी पढ़ेंः ‘विपक्ष भ्रम में न रहे, हम उन्हें एेसी मात देंगे कि हवा भी नहीं लगेगी’ यह भी पढ़ेंः खेत से अचानक निकले तीन नकाबपोश, युवक के साथ किया यह काम, क्यों हुआ हैरत में पड़ जाएंगे हार्इटेंशन लाइन से झुलसे आैर तड़पते रहे जंगेठी गांव निवासी किसान बंटी और सोनू अपने खेत में काम कर रहे थे। उनके खेत से हाईटेंशन लाइन जा रही है। खेत में काम करते हुए दोनों युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। बिजली की लाइन से झुलसे युवक काफी देर तक घटनास्थल पर ही पडे़ तड़फते रहे। उन्हें कोई उठाने वाला या अस्पताल ले जाने वाला नहीं था। इसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां से गुजरे तो उन्होंने दोनों को झुलसे पड़े देखा। जिस पर इसकी खबर गांव में की गई। दोनों किसानों के परिजनों का जब उनकी मौत की खबर लगी तो परिवार में हाहाकार मच गया। परिवार खेत की ओर दौड़ा। बहदवास परिवार के लोग दोनों का अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे लेकिन तब तक दोनों किसान दम तोड़ चुके थे।
यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक पर वोटों की खरीद-फरोख्त के आरोप, ग्रामीण अब करेंगे इस पर महापंचायत यह भी पढ़ेंः बसपा के पूर्व विधायक पर लगी रासुका के बाद मेयर पत्नी ने भाजपा नेताआें आैर अफसरों पर लगाए ये गंभीर आजली विभाग की लापरवाही से हादसा ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं। हाईटेंशन लाइन के तार खेत में काफी नीचे तक आ गए है। जिससे फसल भी जलकर नष्ट हो जाती है। इसकी शिकायत वह कई बार कर चुके हैं लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता।