यह भी पढ़ेंः दो अप्रैल को उपद्रव करने वालों की पहचान, पुलिस कस रही शिकंजा यह भी पढ़ेंः महिलाआें काे ठगने में माहिर है यह ‘बबली’, इसे पकड़ने में लोगों ने बुना यह जाल पुराने और नए सीरियल में बहुत अंतर है कनिका ने बताया कि आज प्रतिस्पर्धा के दौर में हम अपनी सीमाएं भूल गए हैं। पुराने और नए टीवी सीरियल में आज काफी बदलाव आ चुके हैं। पुराने सीरियल में जहां रंगमंच से जुड़े कलाकार अपनी कला और अभिनय का प्रदर्शन करते थे, आज के सीरियल्स में उस अभिनय का अभाव है। उन्होंने कहा कि पुराने कलाकारों के अभिनय में जान होती थी, वे रोल को जीते थे और उसके साथ पूरा न्याय करते थे। आज के सीरियल और कलाकारों में वह बात नहीं है। पुराने कलाकारों के अभिनय में इतनी सजीवता होती थी कि टीवी धारावाहिकों को देखते हुए ही ऐसा लगता था कि दर्शक जिसे देख रहे हैं वह काल्पनिक नहीं, सजीव है। पुराने जमाने के धारावाहिक लोगों को बांध कर रखते थे। कनिका ने कहा कि आज के धारावाहिकों में मनोरंजन ज्यादा और अभिनय कम है। बड़े पर्दे पर आने की बात पर उनका कहना था कि वे बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं, लेकिन अगर मौका मिला तो मौका नहीं छोड़ेंगी।
यह भी पढ़ेंः इन दोनों ने चंद रुपये के विवाद में कोठा संचालिका की हत्या की, जानिए पूरा मामला यह भी पढ़ेंः इस 17 साल के लड़के ने दुल्हन को शादी के दिन दिया ऐसा गिफ्ट, जानकर रह जायेंगे दंग बड़े स्टारों का छोटे पर्दे पर रूख इस बारे में कनिका का कहना था कि छोटा पर्दा आजकल सबकी जेब में है। लोग मोबाइल पर सीरियल और टीवी देख रहे हैं ऐसे में बड़े कलाकार भी अब छोटे पर्देे की ओर रूख करने लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः बेटे का शव पाने के लिए सात महीने तक तड़पती रही, पढ़िए इस मां की कहानी राजनीति में मौका मिला तो जरूर आउंगी कनिका ने कहा कि वह राजनीति में आने के लिए बेचैन हैं। अगर उन्हें राजनीति में मौका मिला तो वह जरूर आएंगी, लेकिन किस पार्टी में जाएगी। इसके लिए उन्होंने कोई राज नहीं खोला।