मेरठ

इन ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों पर पड़ रही भारी, प्लेटफार्मों पर घंटों व्यतीत करना मजबूरी, देखें वीडियो

वीआर्इपी ट्रेन प्रयागराज भी कर रही परेशान, इनके अलावा शिवगंगा, रीवा, संगम, ब्रह्मपुत्र भी घंटों लेट

मेरठJan 02, 2019 / 08:17 pm

sanjay sharma

इन ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों पर पड़ रही भारी, प्लेटफार्मों पर घंटों व्यतीत करना मजबूरी, देखें वीडियो

मेरठ। दिल्ली, एनसीआर में कोहरे के कहर ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। सुबह आने वाली कई ट्रेनें दूसरे पहर जंक्शन पर पहुंच रही हैं। समय पालन और रफ्तार के लिए ‘ए’ ग्रेड ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं। वीआईपी ट्रेन प्रयागराज भी हर दिन बेसमय है। प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार में घंटों बैठने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवगंगा, रीवा, संगम, ब्रह्मपुत्र जैसी महत्वपूर्ण ट्रेेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी-एनसीआर में इन तीन दिन आएगी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

प्रयागराज एक्सप्रेस की लेटलतीफी काफी कम रही, फिर भी जंक्शन पर यह गाड़ी करीब पौने दो घंटे देरी से पहुंची। रीवा एक्सप्रेस, संगम, कालका, नौचंदी, ब्रह्मपुत्र जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें 2 से 11 घंटे लेट रहीं। नंदनकानन, अजमेर सियालदाह, नार्थ ईस्ट जैसी लंबी दूरी की गाड़ियों का इस सीजन में विकल्प न मिल पाने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: नए साल पर जब गरीब बच्चों के बीच पहुंच गई ये महिला तो हुआ कुछ ऐसा

दिल्ली या लखनऊ की यात्रा करने वालों ने तो विकल्प चुना, लेकिन इसके लिए उन्हें आरक्षित टिकट निरस्त कराना पड़ा। सुबह की ट्रेनें जंक्शन के हर प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ जमा रही। परिवार के साथ आए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। पूछताछ काउंटर पर तो ट्रेनों का हाल जानने के लिए लोग एक-दूसरे का धक्का देने से भी नहीं चूके।

Hindi News / Meerut / इन ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों पर पड़ रही भारी, प्लेटफार्मों पर घंटों व्यतीत करना मजबूरी, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.