दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज पर्व के अवसर पर मेरठ शहर के अर्न्तगत विभिन्न बाजारों व मार्गो पर अत्याधिक भीडभाड व यातायात व्यवस्था की दृष्टि से दिनांकः 9 नवंबर से 15 नवंबर तक निम्नानुसार यातायात डायवर्जन स्कीम प्रतिदिन प्रातः 07ः00 बजे से रात 2ः00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
मु0नगर हरिद्वार तथा बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जादूगर चौराहें से रजबन बाजार, नैनसी चौराहा, औघडनाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड से दायी ओर मुडकर एस0डी0सदर स्कूल के सामने से बायी ओर मुडकर थाना सदर होते हुये भैंसाली रोडवेेज बस स्टैण्ड पर आ सकेगी।
मु0नगर, हरिद्वार तथा बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें औघडनाथ मन्दिर से आगे मूक बधिर स्कूल रोड पर बाये मुडकर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के पीछे होकर गुरू तेगबहादुर स्कूल से दायी ओर मुडकर जली कोठी चौराहें से भी भैंसाली बस स्टैण्ड पर आ सकती है।
धनतेरस पर इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मेरठ में सांस लेना दूभर; पाबंदियों के बाद नहीं सुधरे हालात
नोटः जीरोमाईल चौराहें से बेगमपुल, भैंसाली बस स्टैण्ड व हापुड रोड पर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। दिल्ली गाजियाबाद से भैसाली बस स्टैण्ड पर आने के लिए रूट व्यवस्थादिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस स्टैण्ड को आने वाली रोडवेज की बसें परतापुर इन्टरचेंज से एन0एच0 58 से रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से दाहिने मुड़कर रोहटा रोड़ से रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से डिपो फाटक होते हुए मूक बधिर स्कूल रोड़ पर बायें मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के पीछे होकर गुरू तेग बहादुर, जली कोठी से भैंसाली बस स्टैण्ड पर आयेंगी।
सोहराबगेट बस स्टैण्ड से भैंसाली बस स्टैण्ड को जाने वाली रोडवेज बसों के लिए रूट व्यवस्था
सोहराबगेट बस स्टैण्ड से चलने वाली रोडवेज की बसें जिन्हे भैंसाली बस स्टैण्ड पर जाना है ऐसी बसों को गॉधी आश्रम चौराहें से हंस चौराहें की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो सूरजकुण्ड पुलिया से होकर सर्किट हाउस से दायी ओर मुडकर साकेत चौराहा (कमिश्नर आवास) से बाउण्ड्री रोड होकर जीरोमाईल चौराहें से रजबन बाजार, नैनसी चौराहा, औघडनाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड से दायी ओर मुडकर एस0डी0सदर स्कूल के सामने से बायी ओर मुडकर थाना सदर होते हुये भैंसाली रोडवेज बस स्टैण्ड पर आ सकेगी अथवा औघडनाथ मन्दिर से आगे मूक बधिर स्कूल रोड पर बायें मुडकर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के पीछे होकर गुरू तेगबहादुर स्कूल से दायी ओर मुडकर जली कोठी चौराहें से भी भैंसाली बस स्टैण्ड पर आ सकती है।
किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन पर मुफ्त बिजली देगी योगी सरकार, नलकूप पर बकाया बिजली बिल माफ
शहर क्षेत्र के अन्य भीड-भाड वाले बाजारों में उक्त त्यौहारों के अवसर पर ग्राहकों की भीड को दृष्टिगत रखते हुये वाहनों के लिए निम्न व्यवस्था प्रभावी रहेगी1 को-आपरेटिव चौराहा से पी0एल0शर्मा रोड होकर बेगमपुल की ओर चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
2 खैरनगर चौराहें से खैरनगर मार्केट व वैली बाजार चौराहें की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
3 घंटाघर से वैली बाजार चौराहें की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
4 ब्रहमपुरी चौराहा/प्याऊ चौराहा/शिवचौक पत्थर वालान से कबाडी बाजार, वैली बाजार व सर्राफा मार्केट की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
5 शहर कोतवाली की ओर से सर्राफा मार्केट की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
उपरोक्त यातायात रूट डायवर्जन व्यवस्था के अतिरिक्त धनतेरश, दीपावली पर्व, गोवर्धन व भैया दूज पर्व को दृष्टिगत रखते हुये एवं बेगमपुल से हापुड रोड़ पर तथा आबूलेन मार्केट में दीपावली मेले के आयोजन व लाईटिंग व्यवस्था के कारण शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश (नो-एन्ट्री) उपरोक्त अवधि में 24 घण्टे के लिए प्रभावी रहेगी। आबूलेन बाजार मे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्ध रहेगा।
1. मु0नगर रूडकी ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गढ, मुरादाबाद व हापुड की ओर जाना है। ऐसे भारी वाहन जीरोमाईल चौराहें से कमिश्नर आवास, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढी से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
2. गढ़ मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे मु0नगर, शामली व बागपत की ओर जाना है ऐसे भारी वाहन तेजगढ़ी चौराहें से जेल चुंगी, कमिश्नर आवास व जीरोमाईल होकर मु0नगर, शामली की ओर जा सकेगें तथा बागपत की ओर जाने के लिए एल-ब्लॉक से बिजली बम्बा बाईपास होकर जा सकेगें।
3 एल-ब्लॉक तिराहे से हापुड स्टैण्ड की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ऐसे वाहन तेजगढ़ी, यूनिवर्सिटी, जेल चुंगी मार्ग से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
धनतेरस से पहले इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी हुई
4 बागपत की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनकों गढ, मुरादाबाद व हापुड की ओर जाना है ऐसे भारी वाहनों को फुटबाल चौक से दैनिक जागरण तिराहें की ओर से बिजली बम्बा बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।5 बेगमपुल चौराहें से आकाशगंगा साड़ी सैन्टर तक दीपावली मेला व लाईटिंग व्यवस्था के कारण बेगमपुल से खूनी पुल राजकीय इन्टर कालिज ,भैंसाली अडडे से बेगमपुल तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का (रोडवेज व सिटी बसों सहित) 24 घण्टे आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।