मेरठ. दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर मूसलाधार बारिश से वेस्ट के कई जिले सराबोर हो गए। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बरसात आई गोवर्धन पूजा भी प्रभावित हाे गई। इस तरह वेस्ट के कई जिलों में करीब दाे घंटे तक रु-रुककर बरसात हाेती रही। इस बरसात से प्रदूषण साफ हाेने की उम्मीद है लेकिन ठंड बढ़ने की आशंका प्रबल हाे गई है।
यह भी पढ़ें
बेटे की शादी का कार्ड देने जा रहे पिता की सड़क हाद्से में माैत
मौसम विभाग ने मेरठ और पश्चिम उप्र के जिलों में अलर्ट जारी किया है। यहां देर रात तक बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार के अलावा 20 नवंबर तक आसमान साफ और मौसम सूखा रहेगा। शाम को 5 बजे से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर होती रही। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंड भी बढ़ गई। जानकारों का कहना है कि बारिश फसलों के लिए अच्छी है। इस समय गेहूं, चने और सरसों की फसल के लिए बारिश अच्छी है, लेकिन अगर ओले पड़े ताे फसलों को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें