Diwali Weather Update today आज दीवाली के दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई। वहीं तापमान में भी वृद्धि के आसार बन रहे हैं। तेज धूप के चलते मेरठ का तापमान सुबह 8ः30 बजे 32 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा। दिन में तापमान के और अधिक बढ़ने के आसार बन रहे हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक इस समय 200 के आसपास है। मौसम विभाग की माने तो आज दिन में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और दीवाली पर तापमान बढे़गा।
मेरठ•Oct 24, 2022 / 09:23 am•
Kamta Tripathi
Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, दिन में तापमान ब्ढ़ने के आसार
Hindi News / Meerut / Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, तापमान वृद्धि के आसार