scriptDiwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, तापमान वृद्धि के आसार | Today is weather in Meerut on Diwali | Patrika News
मेरठ

Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, तापमान वृद्धि के आसार

Diwali Weather Update today आज दीवाली के दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई। वहीं तापमान में भी वृद्धि के आसार बन रहे हैं। तेज धूप के चलते मेरठ का तापमान सुबह 8ः30 बजे 32 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा। दिन में तापमान के और अधिक बढ़ने के आसार बन रहे हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक इस समय 200 के आसपास है। मौसम विभाग की माने तो आज दिन में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और दीवाली पर तापमान बढे़गा।

मेरठOct 24, 2022 / 09:23 am

Kamta Tripathi

Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, दिन में तापमान ब्ढ़ने के आसार

Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, दिन में तापमान ब्ढ़ने के आसार

Diwali weather update today आज मेरठ में दीवाली दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई है। ये हाल सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उप्र और एनसीआर के जिलों का है। आज दीवाली पर मौसम बिल्कुल साफ है। हालांकि दिन में हल्की तेज हवा का अनुमान जताया जा रहा है। लेकिन इससे तापमान वृद्धि रोके जाने की संभावना नहीं है। दीवाली पर्व पर तेज धूप के साथ दिनभर मौसम सामान्‍य बना रहने की संभावना है। हालांकि मेरठ के देहात के इलाकों में सुबह के समय कोहरा की दस्तक शुरू हो गई है।
सुबह और शाम के समय हल्‍का कोहरे की धुंध दिखने लगी है। मेरठ में दीवाली के दिन प्रदूषण बढ़ने के खतरनाक संकेत मिल रहे हैं। इस समय तापमान काफी कम-ज्यादा हो रहा है। जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। मेरठ में आज दिन का तापमान 34 डिग्री तक जाने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हवा की रफ्तार इस समय 6 किमी प्रति धंटा बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

Meerut Air Quality Index : जहरीले स्माॅग की चादर में लिपटे NCR के ये जिले, दमघोटू हवा से बिगड़ रहे हालात

नमी का अधिकतम प्रतिशत 89 है जबकि न्यूनतम प्रतिशम 70 दर्ज किया गया है। रविवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 30ः4 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा। उससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 30ः2 और न्यूनतम तापमान 16ः5 डिग्री रहा था। अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में काफी अंतर बना हुआ है।

Hindi News / Meerut / Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, तापमान वृद्धि के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो