मेरठ। 2019 का आखिरी माह शुरू होने पर लोगों को सोने और चांदी (Gold and Silver) में राहत नहीं मिली। अब तो सहालग के दिन भी चल रहे हैं, लोगों को बढ़ी कीमतों में जेवरात (Jewellery) बनवाने पड़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 214 रुपये की बढ़ोतरी हुई तो चांदी में प्रति किलोग्राम 200 रुपये बढ़े हैं। रविवार एक दिसंबर को 24 कैरेट सोने के भाव प्रति दस ग्राम 39,786.10 रुपये रहे तो चांदी की कीमत 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अगले 90 दिनों में शादी के लिए 23 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में सोने-चांदी के भाव में और उछाल आ सकता है। सराफा बाजार के जानकारों का कहना है कि दिवाली के बाद से सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। इस महीने में यही स्थिति बनने की संभावना है। साथ ही दोनों धातुओं के भाव में नए साल में बढ़ोतरी हो सकती है।
Hindi News / Meerut / Today Gold Silver Rate: साल के अंतिम माह में सोने-चांदी में राहत नहीं, ये रहे आज के भाव