यह भी पढ़ें- कोरोना से खुद को बचाने के लिए च्यवनप्राश, शहद, नीम और गिलोय खा रहे पुलिसकर्मी दरअसल, तीरथ सिंह के पिता अजीत सिंह रिक्शा चलाते हैं और मेरठ के खालसा इंटर काॅलेज में रात के समय चौकीदारी करते हैं। बेटे के पकड़े जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अजित सिंह से घर खाली करा लिया है और उनको समान समेत बाहर निकाल दिया है। बता दें कि मेरठ के सोतीगंज में तीरथ सिंह मैकेनिक की दुकान पर काम करता था। यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस ने आतंकी तीरथ सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया था। थापर नगर इलाके से गिरफ्तारी के दौरान उसके कमरे से भिडंरावाला के पोस्टर भी बरामद किए गए थे। यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस को मिले कई अहम सुराग मिले हैं।
तीरथ सिंह के पिता ने कहा कि उनका बेटा एक बार पंजाब में दरबार साहब में मत्था टेकने गया था। उसके बाद से वह कभी पंजाबनहीं गया। अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूरा घर तलाश लिया, लेकिन सिर्फ भिडरावाला की फोटो और तीरथ के मोबाइल के अलावा कुछ नहीं मिला। पिता ने कहा कि उनको स्कूल वालों ने भी निकाल दिया है। स्कूल वाले कहते हैं कि उनकी बदनामी होती है। आतंकी के बाप को वो अपने यहां पर नहीं रख सकते। अजीत सिंह ने कहा कि उससे उनकी और परिवार की बहुत बदनामी हो रही है।
तीरथ सिंह के पिता ने कहा कि उनका बेटा एक बार पंजाब में दरबार साहब में मत्था टेकने गया था। उसके बाद से वह कभी पंजाबनहीं गया। अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूरा घर तलाश लिया, लेकिन सिर्फ भिडरावाला की फोटो और तीरथ के मोबाइल के अलावा कुछ नहीं मिला। पिता ने कहा कि उनको स्कूल वालों ने भी निकाल दिया है। स्कूल वाले कहते हैं कि उनकी बदनामी होती है। आतंकी के बाप को वो अपने यहां पर नहीं रख सकते। अजीत सिंह ने कहा कि उससे उनकी और परिवार की बहुत बदनामी हो रही है।
मेरठी नेटवर्क की सुराग में खुफिया एजेंसियां मेरठ से पकड़े गए खालिस्तान आतंकी तीरथ सिंह के मेरठी नेटवर्क की सुराग में खुफिया जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं। आतंकी के मेरठ रहते उसके दिल्ली-पंजाब और विदेश में रहने वाले संपर्क के लोग रडार पर हैं। उसकी कॉल डिटेल से लेकर सोशल मीडिया पर उसकी सक्रियता को खंगाला जा रहा है। वहीं, हस्तिनापुर में भी कुछ लोगों पर नजर रखी जा रही है। पंजाब पुलिस ने आतंकी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है। इस दौरान उससे खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी। उनके काम करने के तरीके के बारे में भी पूछा जाएगा। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि वह अकसर पंजाब जाता रहता था। तीरथ सिंह ने खुफिया एजेंसियों को काफी पुख्ता जानकारियां उपलब्ध कराई हैं। मेरठ में उसके साथ जुड़े लोग भूमिगत हो गए हैंं, जिनकी तलाश में स्थानीय पुलिस को लगाया गया है।