यह भी पढ़ेंः मेरठ में कोरोना संक्रमण से हुई सातवीं मौत पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मैदानों का मिजाज छोटे से ब्रेक के बाद रविवार की देर शाम फिर से बिगड़ गया। देर शाम मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हुई। इसके कारण मेरठ की में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। रविवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार के मुकाबले दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। रविवार को दिन मेें तापमान में हल्की वृद्धि होते ही देर शाम को मौसम बदल गया। एकाएक तेज आंधी ने मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दी। पूरे क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूलभरी आंधी चली। आंधी से कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग भी गिर गए और बिजली गुल हो गई।
यह भी पढ़ेंः महिला जन धन खाताधारकों के लिए राहत राशि निकालने को बनाया गया है ये क्रम, आपका जानना है जरूरी आंधी बारिश के कारण आम और गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कृषि वैज्ञानिक डा. सत्येंद्र कुमार खारी का कहना है कि इस समय वेस्ट यूपी में 10 से 15 प्रतिशत गेहूं की कटाई चल रही है। काफी फसल थ्रेसिंग के लिए खेतों में पड़ी है। मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के दतावली, मानपुर, किनानगर, अब्दुल्लापुर में आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश होने के आसार हैं, इससे नुकसान और अधिक बढ़ जाएगा। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ है। अगले 48 घंटों में आंधी और बारिश के आसार बने हुए हैं। दो दिन तक मौसम स्थिर बना रहेगा।