मौसम विभाग के मुताबिक शाम के समय हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश हुई। सोमवार को दिन में हवा की रफ्तार 35 किमी प्रति घंटा रही। मौसम विभाग ने आज भी बारिश और आंधी की संभावना जताई है।
पश्चिम यूपी से सटे उत्तराखंड में सोमवार को मौसम बदलने से उसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दिया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी से ठंड बढ़ी है। मसूरी में बारिश के ओले पड़े। इसके बाद मैदानी इलाकों में मौसम बदला। जिसके बाद गाजियाबाद, मेरठ और अन्य जिलों में धूलभरी आंधी चली। इसके बाद तेज बारिश आई।
यह भी पढ़ें