यह भी पढ़ें
मेरठ के गीतांजलि शोरूम पर ईडी की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप
वह तो यहां पर अपने दिन गुजार रही है। ऐसे ही इस शातिर महिला के झांसे में आ गई बेचारी एक बुटिक संचालिका। जिसे इस शातिर महिला ने विदेश में बुटिक के व्यापार का सपना दिखाया और बुटिक संचालिका से इसके नाम पर लाखों की कीमत का बुटिक का सामान उधार खरीद लिया। बेचारी बुटिक संचालिका भी शातिर महिला को इस लालच में समान देती रही कि उसे विदेश में व्यापार करने का मौका मिलेगा। बुटिक संचालिका ने जब अपने उधार रूपये इस शातिर महिला से मांगे तो वह साढ़े चार लाख का चेक देकर फरार हो गई। बुटिक संचालिका ने जब चेक लगाया तो वह बांउस हो गया। बेचारी बुटिक संचालिका अब अपने रूपये पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है। यह भी पढ़ें
UP Board Exam: रामपुर में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में खुला विज्ञान का पेपर
ये है मामलामेरठ के अंसल टाउन में रहने वाली सालेहा खान थाना पल्लवपुरम ने बताया कि उसका कालोनी में ही अना के नाम से अपना बुटीक सेंटर खोला हुआ है। इसी कालोनी में सबा सिद्दीकी नाम की महिला भी रहती है। सबा अपने आप को शाह नवाब के खानदान की लड़की बताती है कि सबा ने उसके बुटीक में आना-जाना शुरू किया और उससे कहा कि उसके पति तथा पिता का दुबई में बड़ा कारोबार है।
यह भी पढ़ें
पहल: गाजियाबाद में खुला पहला पैड बैंक, अब महिलाओं को फ्री मिलेंगे सैनेटरी पैड
वह बुटिक के कारोबार को दुबई में भी करा देगी। पीड़िता उसके झासे में आ गई। शबा उसके बुटिक से लेडीज सूट व आभूषण आदि चीजें उधार लेकर जाती रही। यह सिलसिला करीब छह माह तक चलता रहा। इस दौरान बुटिक संचालिका ने जब रूपये मांगे तो उसने दुबई में फोन लगाकर एक युवक से बात कराई और बताया कि युवक उसका पति है। यह भी देखें-हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ बुटिक संचालिका ने कहा कि उसका कारोबार बहुत छोटा है और वह इतना उधार नहीं दे सकती तो शातिर महिला ने उसे 409000 का चेक थमा दिया। चेक पर दी गई तिथि पर जब वह बैंक पहुंची तो खाते में मात्र 300 रूपये पड़े थे। चेक बाउंस की सूचना से बुटिक संचालिका के होश फाख्ता हो गए। बेचारी अब परेशान होकर थाने के चक्कर काट रही है। वहीं शातिर महिला घर में ताला लगाकर गायब है। मकान मालिक ने भी बताया कि उसका भी महिला के ऊपर छह माह से अधिक का किराया बकाया है।