घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और फोर्स मौके पर दौड़ी। एडीजी, आईजी और कमिश्नर ने मौके पर डेरा डाल दिया। लोगों और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया गया।
ये हैं मृतक
देर रात तक आठ लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, मगर इनमें से 40 वर्षीय साजिद, उसकी बेटी 15 वर्षीय सानिया, 12 वर्षीय बेटा शाकिब, 62 वर्षीय मां नफीसा उर्फ नब्बो, फरहाना के अलावा सात साल की रिजा पुत्री शाकिब और डेढ़ साल की सिमरा पुत्री शहजाद समेत तीन अन्य की मौत हो गई। देर रात तक बचाव कार्य जारी था और लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। जाकिर कॉलोनी में इमारत गिरने के मामले में DM दीपक मीणा ने बताया, “कल 4:30 बजे जो जाकिर कॉलोनी में घटना हुई थी इसमें परिवार और रिश्तेदारों द्वारा बताया गया था कि 15 लोग हैं, सभी 15 लोगों को निकाल लिया गया है। हादसे में 10 की मृत्यु हो गई है और 5 घायल हैं। अभी पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।”
यह भी पढ़ें