यह भी पढ़ें
Air Quality Index level After Diwali: पटाखों से एनसीआर और पश्चिमी यूपी के जिलों का बुरा हाल, अधिकांश जिलों का एक्यूआई हुआ 500
जानकारी के अनुसार किठौर थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर निवासी अंकित शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा (37) किसी विभाग के कर्मचारी पर ड्राइवर है। दीपावली पर उस उनकी ही स्विफ्ट कार लेकर वह अपने गांव आया हुआ था। बताया गया कि उसके दो साथी कपिल पुत्र आनद (38) रानू पुत्र अमर पाल (45) निवासी अमरपुर भी साथ थे। दीपावली की रात बजे तीनों लोग उस कार से हसनपुर से अपने गांव अमरपुर लौट रहे थे। दीपावली मनाने की जल्दी में कार की स्पीड काफी तेज थी और स्विफ्ट करीब 100 किमी की रफ्तार से भाग रही थी। गांव के बाहर मुख्य सड़क पर पशु चिकित्सालय के पास ड्राइवर अंकित शर्मा ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिस कारण कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। तीनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल किसी तरह कार से तीनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपावली पर एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।