यह भी पढ़ें
देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट से 2023 में उड़ान भरेंगे विमान, ख़ासियत ऐसी कि आप भी करेंगे तारीफ
इन तीनों आरोपियों के नाम सचिन भाटी, पवन भाटी और करण पाल हैं। इनमें से सचिन भाटी और पवन भाटी नोएडा से गिरफ्तार किए गए हैं। मेरठ से करण पाल टीम के हत्थे चढ़ा है। इन्होंने बाइक बोट घोटाले में फर्जी तरीके से काफी लोगों से मोटी रकम वसूली है। एसटीएफ की टीम तीनों से पूछताछ कर रही है। तीनों की फरारी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों को ईओडब्ल्यू की तरफ से जेल भेजा जा रहा है साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें
बैंक से कैश निकालने आई युवती से 50 हजार लूटने का प्रयास
कुछ दिनों पहले ही बाइक बोट घोटाले में 50 हजार के इनामी आरोपित को मेरठ की आर्थिक अपराध शाखा ने मेरठ के जुर्रानपुर फाटक के समीप से गिरफ्तार किया था। इनामी की पहचान सुनील प्रजापति निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई थी। वह कंपनी में निदेशक था और कानपुर में निवेशकों को झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस पूछताछ में पता चला था कि 500 से अधिक निवेशक जोड़ने पर निदेशक को ब्रेजा गाड़ी कंपनी की तरफ से उपहार में दी गई थी। यह भी पढ़ें