यह भी पढ़ेंः अफसरों ने लोगों को चेताया- पाॅलिथीन का इस्तेमाल नहीं छोड़ा तो जाना पड़ सकता है जेल युवक घायल करने पर दर्ज करार्इ थी रिपोर्ट मामला थाना लिसाड़ी गेट की जाकिर कालोनी का है। जहां पर पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनके घर के युवक पर रंजिशन हमला कर पहले तो घायल किया। पीड़ितों ने जब रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी कई साथियों के साथ हथियार लहराता हुआ घर में घुसा और दर्ज रिपोर्ट और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। हथियार देखकर दहशत में आए परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जान बचाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ेंः अब बड़े बिजली चोरों पर शिकंजे की बारी, विभाग ने की है यह बड़ी तैयारी दो जेल में बंद, बाकी फरार जाकिर कालोनी निवासी पीड़ित साजिद ने बताया कि कुछ दिन पहले आधा दर्जन लोगों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया था और उसकी पिटाई कर उसे मरा हुआ समझकर घर के बाहर फेंककर भाग गए थे। मामले की रिपोर्ट थाना लिसाड़ी गेट में दर्ज की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को जेल भेज दिया था। जबकि बाकी अन्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद एसटीएफ को जांच में मिले नए तथ्य, इससे यहां मचा हुआ है हड़कंप केस वापस लेने को लेकर फायरिंग आरोप है कि शुक्रवार को कुछ लोग हथियार लेकर उनके घर आए और हवाई फायरिंग कर उन्हें डराया और केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। रात को आरोपियों ने एक बार फिर पूरे परिवार को धमकाया। पीड़ित परिवार ने एएसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने और पुराने केस में उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। एसओ लिसाडी गेट का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।