मेरठ

यह बंगला फिर चर्चाआें में है, कार्रवार्इ के विरोध में व्यापारी पेट्रोल की बोतलें लेकर बैठ गए

कैंट बोर्ड आैर प्रशासन की संयुक्त कार्रवार्इ को व्यापारियों ने बताया गलत, फिलहाल कार्रवार्इ टली
 

मेरठFeb 09, 2018 / 08:59 pm

sanjay sharma

मेरठ। कैंट क्षेत्र के बंगला नंबर 210 बी फिर चर्चाआें में आ गया है। 9 जुलार्इ 2016 को यहां अवैध शाॅपिंग माॅल गिराते समय चार लोगों की मौत के बाद यहां कैंट बोर्ड आैर जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवार्इ फिर शुरू की आैर बंगला परिसर की पांच दुकानों पर सील लगानी चाही, तो व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। बाद में प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात करते हुए सीलिंग की कार्रवार्इ फिलहाल टाल दी।
यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स टीम को मिले हैरान कर देने वाले दस्तावेज

यह भी पढ़ेंः अपना एक झूठ छुपाने के लिए रिश्ते का एेसे हुआ कत्ल, अापने न तो पढ़ा आैर न ही सुना होगा!

दस एकड़ का यह बंगला

कैंट क्षेत्र का बंगला 210 बी करीब दस एकड़ का है। यहां पूरे बंगले में अवैध निर्माण हैं। इन्हें गिराए जाने के लिए इलहाबाद हार्इकोर्ट ने आदेश भी दे रखा है। करीब दो साल पहले बोर्ड द्वारा अवैध कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण की कार्रवार्इ के दौरान चार लोगों की मलवे में दबकर मौत हो गर्इ थी। इसके बाद खासा बवाल भी हुआ था। अब कैंट बोर्ड द्वारा एक बार फिर यहां बनी पांच दुकानों पर सीलिंग की कार्रवार्इ करने का प्रयास किया गया, लेकिन व्यापारी इसके विरोध में आ गए। व्यापारी बाकायदा पेट्रोल की बोतलें भरकर मौके पर बैठ गए। व्यापारियों ने इस बात का भी आरोप लगाया की इस कार्रवार्इ की खबर से एक महिला की सदमे में मौत भी हो गर्इ। व्यपारियों का विरोध देख प्रशासन भी बैक फुट पर आ गया। व्यापारी उनके पास कोर्ट का स्टे आर्डर होने की बात कर रहे थे, वहीं कैंट बोर्ड के अधिकारी मौके पर इसका जवाब नहीं दे सके। इसके चलते फिलहाल प्रशासन ने कार्रवार्इ को तब तक के लिए टाल दिया, जब तक कि उनके द्वारा दोनों पक्षों द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों की जांच नहीं हो जाती।
यह है मेरठ पुलिस, जिम सेंटर पर गोली बरसाने की घटना २४ घंटे दबाए रही

यह भी पढ़ेंः नए डीएम ने निरीक्षण के दौरान गर्मी में ज्यादा काम करने के लिए दिया कर्मचारियों को दिया यह टिप्स!

शुरू से विवादित रहा

कैंट में प्राइम जगह पर बंगला 210 बी है। 1994 में यहां बिल्डर आनंद्र प्रकाश अग्रवाल ने प्लाटिंग करनी शुरू कर दी थी। अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड नोटिस देता रहा आैर यहां अवैध निर्माण होते गए। करीब चार साल पहले हार्इकोर्ट ने सभी अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए थेे। यहां करीब एक शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, 65 कोठियां आैर 20 दुकानें बिना अनुमति के बनी हैं। यहां की दुकानों पर सीलिंग कार्रवार्इ के दौरान यह हंगामा हुआ। जबकि यहां के कुछ लोगों ने अपने पास स्टे होने का दावा किया है।
देखें वीडियोः डांस से किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक

वीडियो देखेंः हापुड़ ट्रेन फायर

 

 

 

 

Hindi News / Meerut / यह बंगला फिर चर्चाआें में है, कार्रवार्इ के विरोध में व्यापारी पेट्रोल की बोतलें लेकर बैठ गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.