यह भी पढ़ें
भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज, पुलिस के खिलाफ भीड़ काे भड़काने का आराेप
सोमवार की रात झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत ( weather update) दिलाई। मंगलवार काे भी दिनभर बरसात हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छा गए थे। दोपहर बाद बारिश शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। थाेड़ी-थाेड़ी देर में आसमान से पानी बरसता रहा। दोपहर बाद झमाझम बरिश की संभावना जताई जा रही है। लगातार बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग और कृषि विभाग के अनुसार यह बारिश किसानों के भी काफी फायदेमंद है। इस बारिश से फसलों को भी लाभ होगा। यह भी पढ़ें
बलिया जेल में कैदी की पिटाई का वीडियो वायरल, डीजी जेल ने बैठाई जांच
शहरी क्षेत्रों में निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना जरूर करना पड़ा। कई बार दिन में ही अंधेरा सा छा गया ताे लाेगाें काे दिन में ही वाहनों की लाइट भी ऑन करनी पड़ी। बरसात के चलते लोगों ने उमस के बीच राहत की सांस ली है। मेरठ और आसपास के जिलों में बीते दो दिनों से बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें