यह भी पढ़ें : Weather Alert: 48 घंटे के बाद फिर से सक्रिय होंगे बादल, धूप का रूख नरम हस्तिनापुर और बिजनौर क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में हुए वृद्धि से खादर क्षेत्र मे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिससे गंगा किनारे बसे लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। डीएम के. बालाजी ने गंगा किनारे पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
बिजनौर बैराज के अवर अभियंता पीयूष कुमार के अनुसार दोपहर बारह बजे गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर एक लाख 56 हजार क्यूसेक हो गया है, जबकि क्षतिग्रस्त तटबंध से भी पानी ओवरफ्लो होकर निकलने लगा है। शेरपुर खादर के सामने क्षतिग्रस्त तटबंध से पानी निकलकर खेतों की ओर जाने लगा है। इससे क्षेत्र के नई बस्ती, दबखेड़ी, हरिपुर, भागोपुर, लतीफपुर समेत कई गांवों मे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। इस समय धान की फसल पक कर खेतों में तैयार खड़ी है।
डीएम के. बालाजी, एडीएम एफ सुभाष प्रजापति व एसडीएम मवाना कमलेश कुमार गोयल ने मौके का निरीक्षण किया तथा तहसीलकर्मियों के बढते जलस्तर पर नजर रखने व मुख्यालय से संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिए। वही सिचाई विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिए गये है।