मेरठ

स्कूटी-बाइक टकराने से बिगड़ा माहौल, व्यापारियों ने पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

Highlights

मेरठ के मवाना में वाहन टकराने पर तनाव
मारपीट के बाद युवक पर लूट का आरोप
पुलिस ने आरोपी की तलाश में दी दबिश

मेरठMar 10, 2020 / 07:51 pm

sanjay sharma

मेरठ। स्कूटी और बाइक की टक्कर से मवाना कस्बे में तनाव फैल गया। बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार को जमकर लात-घूंसों से पीटा। स्कूटी सवार ने आरोप लगाया कि उसके गले से सोने की चेन और पर्स भी लूट लिया गया। घटना थाना मवाना अंतर्गत खलील चौक की है। व्यापारी के बेटे से मारपीट होने की घटना जैसे ही व्यापारियों को पता चली। सभी व्यापारी एकत्र होकर थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारियों ने आरोपी बाइक सवार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दो दिन का समय दिया है।
यह भी पढ़ेंः Holi 2020: हर साल जहां होली पर होता था जमकर हुड़दंग, कोरोना के खौफ में रहा सूनापन

मोहल्ला काबलीगेट के पंचवटी कालोनी निवासी आलोक रस्तोगी का बेटा शिवम नोएडा में नौकरी करता है। वह होली की छुट्टी पर घर आया है। सुबह करीब दस बजे वह घर से स्कूटी से दुकान जाने के लिए खलील चौक पर पहुंचा। रास्ते में बाइक से आ रहे सोनू कसाई ने उसको बाइक से टक्कर मार दी। आरोप है कि सोनू ने शिवम के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। स्कूटी चालक शिवम का आरोप है कि सोनू ने मारपीट करते हुए उसकी सोने की चेन लूट ली। मामला दो संप्रदायों का होने के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
यह भी पढ़ेंः Holi 2020: जुलूस निकालकर इस तरह सम्पन्न हुआ रंगोत्सव, कायम रही पुरानी परंपरा

संयुक्त व्यापार एसोसिएशन के नगराध्यक्ष शैवाल दुबलिश, विहिप जिला महामंत्री सौरभ शर्मा, विनय दुबलिश आदि व्यापारी एकत्र होकर थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर राजेंद्र से मिलकर आरोपित को शातिर और उस पर दर्जनभर से अधिक मुकदमे होने बताए। वहीं, व्यापारियों ने आरोपित की गिरफ्तारी को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपित की गिरफ्तारी को दबिश दी, लेकिन हत्थे नहीं चढ़ा। वहीं व्यापारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर आरोपी सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो वे दो दिन बाद थाने का घेराव करेंगे। इस बारे में जब एसपी देहात से बात की गई तो उनका कहना था कि वाहन टकराने को लेकर दो पक्षों में तनाव हुआ है। सांप्रदायिक तनाव वाला कहीं किसी तरह का मामला नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Meerut / स्कूटी-बाइक टकराने से बिगड़ा माहौल, व्यापारियों ने पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.