यूपी के जिलों में दो दिन से भारी बारिश जारी है। बारिश के चलते गंगा और यमुना में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पश्चिम यूपी में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश जारी है। यूपी में मानसून की एंट्री होने के बाद से बारिश लगातार हो रही है। मेरठ में रविवार पूरे दिन बारिश हुई है। दिल्ली एनसीआर में 153 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। ऐसे में 41 साल बाद इतनी अधिक बारिश हुई है। दो दिन से हो रही बारिश से हालात बिगड़े हैं। इसके बाद से सभी स्कूलों में आज सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें