मेरठ

Weather Alert: प्रदूषित हवा और ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, अगले दो दिन में इतना गिरेगा तापमान

Highlights

वेस्ट यूपी, दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण में थोड़ी राहत
दीपावली से पहले वायुमंडल में एक्यूआई में असमानता
मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान में कमी की संभावना जताई

 

मेरठOct 14, 2019 / 10:23 am

sanjay sharma

मेरठ। लगातार प्रदूषित हो रही हवा (Air Pollution) में वेस्ट यूपी (West UP), दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में कुछ राहत मिली है। रविवार की शाम तक वायु की गुणवत्ता में सुधार होने से लोगों को राहत मिली है, हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अस्थायी है और दीपावली (Diwali) तक फिर बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान (Temperature) में कमी आने से इसमें राहत मिल सकती है, जबकि वायुमंडल में गुणवत्ता में सुधार में अभी समय लगेगा।
यह भी पढ़ेंः Tasty-Tasty: 10 मिनट में बनाएं सेहत के लिए लाभकारी ब्रेड पोहा

मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही का कहना है कि अगले दो-तीन तक वायुमंडल में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि इन्हीं दो दिनों में एक से दो डिग्री तापमान भी गिरेगा। फिलहाल अधिकतम तापमान 32.5 व न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस है। इसके कारण ठिठुरन बढ़ेगी और दीपावली तक यही स्थिति बनी रह सकती है। इससे अलग रविवार को वेस्ट यूपी के कई जनपदों में चार से छह किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से हवा चली, जिसके कारण वायुमंडल में जमी प्रदूषित कणों की परत कुछ छंट गई। इसके चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। हालांकि रविवार की रात को एक्यूआई में फिर हल्की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ेंः प्रियंका ने यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने की ये कर ली तैयारी, विपक्षी दलों में मची खलबली

वेस्ट यूपी के गाजियाबाद में प्रदूषित हवा का स्तर बढ़ गया है। गाजियाबाद में एक्यूआई 320 चल रहा है। नोएडा में 310, दिल्ली में 270, बागपत में 265, मुजफ्फरनगर मे 270, हापुड़ में 244 और मेरठ में एक्यूआई 202 तक पहुंच गया है। हालांकि मेरठ में एक दिन पहले के मुकाबले अंतर देखा गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / Weather Alert: प्रदूषित हवा और ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, अगले दो दिन में इतना गिरेगा तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.