मेरठ

मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से मिल रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन

कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई व्यवस्था अब सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट से मिलेगा इंजेक्शन सीएमओ की टीम भी मौके पर रहेगी मौजूद

मेरठMay 06, 2021 / 09:05 pm

shivmani tyagi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) कोरोना वायरस Corona virus के बढ़ते मरीजों के बीच बढ़ रही मांग काे देखते हुए रेमडेसिविर Remdesivir इंजेक्शन की पूर्ति अब सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से होगी। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पूरी व्यवस्था कर दी गई है। यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें

रेमडेसिवीर के बाद एक्टेमरा कालाबाजारी, कोरोना संक्रमितों को गंभीर हालत में दिया जाता है ये इंजेक्शन

इंजेक्शन लेने के लिए जरूरतमंद को जरूरी कागजात दिखाने होंगे जिसके बाद उन्हे हाथों-हाथ इंजेक्शन दे दिया जाएगा। एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि प्रशासन को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इसी को देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन का दुरूपयोग न हो इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई है। अब जिसे रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत होगी उसको ही यह इंजेक्शन कोर्ट से मिलेगा।
ये कागजात होंगे आवश्यक
अगर आपको भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है तो सिटी मजिस्ट्रेट ( city magistrate ) कोर्ट से रेमडेसिविर इंजेक्शन आपको मिल जाएगा लेकिन इसके लिए डॉक्टर का पर्चा व मरीज की तमाम रिपोर्ट दिखानी होंगी। यह भी दिखाना होगा कि मरीज कब से अस्पताल में भर्ती है और उसको क्या वाकई इस इंजेक्शन की जरूरत है। कोर्ट परिसर में कागजों की जांच के लिए सीएमओ की टीम भी मौजूद रहेगी। इस टीम में चिकित्सक भी शामिल होंगे।
इंजेक्शन लगवाने का भी देना होगा प्रमाण
इंजेक्शन मरीज को लगा इसका भी प्रमाण देना होगा। इंजेक्शन का कहीं दुरूपयोग न हो या इसकी कालाबाजारी न हो इस पर भी पैनी निगाहें होंगी।

यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल
यह भी पढ़े: आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह
यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी
यह भी पढ़े: अनोखा दरबार जहां मांगी गई मन्नत पूरी हाेने पर हिन्दू-मुस्लिम सभी चढ़ाते हैं मुर्गा

Hindi News / Meerut / मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से मिल रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.