यह भी पढ़ें- Meerut: गरीबों को खाना देने गए लोग, झोपड़ी में पक रहा था मुर्गा स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना पीड़ित डॉक्टर के परिवार के 3 लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है। वहीं प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना पीडितों ने स्वास्थ्य महकमें की धड़कनें बढ़ा दी हैं। अभी कई संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी है। तमाम कोशिशों के बावजूद मेरठ में कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं। कई इलाकों में लॉकडाउन का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में मेरठ के 150 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें चार में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी जमाती हैं। ये सभी निजामुद्दीन में आयोजित मरकज से संबंधित हैं। तीन मरीज दरी वाली मस्जिद जली कोठी के हैं, जबकि डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भर्ती हुए थे। ये भी जमात में विदेश गए थे।
जली कोठी से मिले सभी तीनों मरीज महाराष्ट्र में नासिक के रहने वाले हैं, जिन्हें देर रात पांचली खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चौथे पॉजिटिव मरीज यूनानी डॉक्टर अमरावती से आए मरीज के घर के ठीक सामने सेक्टर-13 में रहते हैं। ये जमात में गए थे। स्वास्थ्य विभाग अब इस जांच में जुटेगा कि आखिर ये मेरठ के पहले मरीज से ही संक्रमित हुए या जमातियों अथवा कोई और जरिया इनके संक्रमण का रहा।