घटना देर रात करीब 1:30 बजे की है। जहां नौचंदी के तिरंगा गेट के पास ये हादसा हुआ है। बताया जाता है कि एसयूवी चालक लापरवाही से गाड़ी पीछे हटा रहा था। पीछे फुटपाथ पर काफी लोग सोए हुए थे। जहां फुटपाथ पर ही एक महीने की बच्ची साहिबा भी सो रही थी। एसयूवी ने एक माह की बच्ची साहिबा कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई।
लोगों ने शोर मचाया तो एसयूवी चालक ने उसमें ब्रेक लगाए। हादसे में बच्ची की मां बाल-बाल बची। हादसे के बाद एसयूवी चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने हंगामा करते एसयूवी सवार असद को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। वहीं रात में ही बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक लखीमपुर खीरी निवासी फारुख पत्नी नगमा के साथ कई साल से मेरठ में रहता है। वह अपने परिवार के साथ भीख मांगकर पेट भरता है। वह नौचंदी मैदान में तिरंगा गेट के पास परिवार के साथ झुग्गी में रहता है। गुरुवार की रात गाजियाबाद का रहने वाला असद अपने परिवार के साथ नौचंदी मेला आया था।
यह भी पढ़ें