यह भी पढ़ेंः इस केंद्रीय मंत्री ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- बस इंतजार कीजिए तब तक… यह भी पढ़ेंः VIDEO: उत्तर भारत के इस शहर में एेसा हो रहा महायज्ञ, इसमें शामिल होने वाले लोगों को मिलेंगे ये लाभ छह जनवरी को 5.04 से 9.18 बजे तक सूर्य ग्रहण छह जनवरी को सुबह 5.04 से 9.18 बजे तक यह सूर्य ग्रहण दिखार्इ देगा। हालांकि भारत में यह दिखार्इ नहीं देगा, लेकिन प्रत्येक राशि पर अपना प्रभाव छोड़कर जरूर जाएगा। ज्योतिषाचार्य डा. ललित गर्ग के मुताबिक छह जनवरी को सूर्य ग्रहण धनु राशि पर पड़ेगा। इस ग्रहण का कर्क, तुला, धनु व कुंभ राशियों पर विशेष शुभ लाभ के योग हैं। इन राशियों के लोगों को समाज में नर्इ पहचान के साथ प्रेम संबंध भी प्रगाढ़ होंगे। आय में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, धनु व मीन राशियों के लिए सूर्य ग्रहण मध्यम रहेगा, जबकि वृषभ, कन्या व मकर के लिए बहुत अशुभ रहेगा। मान-सम्मान की चिंता रहेगी, आय की हानि आैर नर्इ परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखार्इ नहीं देगा, लेकिन राशियों पर यह ग्रहण असरकारी रहेगा। इस दिन सूर्य को जल देना बेहतर रहेगा।