यह भी पढ़ें- नजीर: पंचायत चुनाव में मतदान के बाद आया बुखार तो व्यापारी ने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन करके दी कोरोना को मात दरअसल, कोरोना संकटकाल में आम आदमी से लेकर हर खास ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट किया कि मेरठ में रहने वाली आंटी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। उनके ट्वीट करते ही कुछ ही देरे में हजारों रीट्वीट आ गए। वहीं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने तुरंत डिटेल्स मांगी। रैना के डिटेल्स शेयर करते ही सोनू सूद ने जवाब दिया कि 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच जाएगा। इसके बाद मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने रैना के ट्वीट के जवाब में लिखा कि हम आपके भाई विवेक के सम्पर्क में हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है। किसी और भी चीज की आवश्यकता होगी तो उपलब्ध कराई जाएगी।
क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि 65 वर्षीय आंटी के फेफड़ों में संक्रमण है। ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए धन्यवाद। साथ ही कहा कि आप सभी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।