मेरठ

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यूपी के इस जनपद में सुपर लॉकडाउन, घर से निकलने पर होगी गिरफ्तारी

Highlights

डीएम अनिल ढींगरा ने 14 मई को सुपर लॉकडाउन के दिए निर्देश
केवल दूध की डेयरी, दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप और बैंक खुलेंगे
सुबह छह से रात दस बजे तक रहेगा जनपद में सुपर लॉकडाउन

 

मेरठMay 14, 2020 / 07:04 am

sanjay sharma

मेरठ। मेरठ जनपद में लगातार कोरेाना संक्रमित मरीज मिलने के कारण जिला प्रशासन सकते में है। अभी तक जनपद में संक्रमितों की संख्या 274 तक पहुंच गई है, जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। डीएम ने जनपद में कोरोना चेन को तोडऩे के लिए 14 मई गुरुवार को सुपर लॉकडाउन की घोषणा की है। एक दिन के इस सुपर लॉकडाउन की अवधि सुबह छह से रात दस बजे तक रहेगी। इस दौरान केवल दूध की डेयरी, मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप खोलने की इजाजत होगी। बैंक तो खुलेंगे, लेकिन यहां ग्राहक नहीं जा सकेंगे। इनके अलावा फल, सब्जी और किराने की दुकानों से लेकर सभी तरह के बाजार और औद्योगिक संस्थान बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगाई है। डीएम अनिल ढींगरा का कहना है कि गुरुवार को जनपद में सुपर लॉकडाउन रहेगा। यदि लोग इसका उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कॉम्यूनिटी किचन व आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बाद इस तारीख से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की छूटी परीक्षाएं, किए गए कई बदलाव

जिले में वैसे ही पूरी तरह से लॉकडाउन जारी है। अब गुरुवार को सुपर लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट भी नहीं मिलेगी।इसके आदेश आज डीएम अनिल ढींगरा ने बुधवार की देर शाम जारी किए। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि गुरुवार को सुपर लॉकडाउन रहेगा। मंडी भी एक दिन के लिए बंद रहेगी। जनपद में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं। किराना और अन्य दुकानों को दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि अधीकृत होम डिलीवरी के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। केवल दवाई दुकानें ही खुली रहेंगी। होम डिलीवरी, दूध पार्लर, और मेडिकल दुकान इस दौरान खुले रहेंगे। शासकीय कार्य के लिए अतिआवश्यक सेवा में लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। गुरुवार को निजी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। साथ ही किसी भी क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। सड़क पर कोई भी व्यक्ति घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार कर कानूनी कर्रवाई की जाएगी। आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कारणों के लिए दिए गए पास भी निलंबित कर दिए गए हैं। उनके फिर से नए पास बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः कोरोना से मौत के बाद श्मशान में शव लेकर खड़ी रही एंबुलेंस, 20 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार, फिर चप्पा-चप्पा सैनिटाइज

Hindi News / Meerut / कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यूपी के इस जनपद में सुपर लॉकडाउन, घर से निकलने पर होगी गिरफ्तारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.